Israel Hamas War: गाजा के अस्पताल से WHO ने 32 मरीजो को सुरक्षित निकाला, 8 की मौत
यरुशलम, एजेंसी: Israel Hamas War: गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर तमाम प्रयासों के बीच इजरायल का रफाह को निशाना बनाना जारी है, वह अब जमीनी लड़ाई की भी तैयारी कर रहा है। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को कहा कि खान यूनिस के नासिर अस्पताल से 32 गंभीर मरीजों को सुरक्षित निकाला गया है। इस तरह उसका दूसरा निकासी अभियान पूरा हुआ, लेकिन उसे अस्पताल में फंसे करीब 150 मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर चिंता बनी हुई है। अस्पताल में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है। वहीं, बच्चों के लिए काम करने वाली यूएन एजेंसी यूनिसेफ के नेतत्व में एक अध्ययन में पाया गया है कि उत्तरी गाजा में छह बच्चों में से एक बच्चा कुपोषित है।
नासिर अस्पताल में सुविधाएं नष्ट होने से आठ मरीजों की जान गई
फलस्तीन की स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने सोमवार को कहा कि नासिर अस्पताल में सुविधाएं नष्ट होने से आठ मरीजों की जान गई है। उन्होंने इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव की अपील की है। फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि सात अक्टूबर से गाजा में अब तक 29,195 लोगों की जान गई है। इजरायल ने पिछले दिनों हमास आतंकियों और बंधकों की तलाश में नासिर अस्पताल में छापेमारी की थी। इजरायली बल एक हफ्ते से अस्पताल की घेराबंदी किए हुए थे, इससे वहां लोगों को परेशानियां बढ़ गई थीं। उन्हें क्षेत्र छोड़कर दूसरी जगह जाने को मजबूर किया जा रहा था। डब्ल्यूएचओ ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा है कि अस्पताल में अब भी 130 मरीज और 15 स्वास्य कर्मी मौजूद हैं। जिनकी सुरक्षा को लेकर वह चिंतित है। दूसरी ओर, इजरायल रफाह के साथ आसपास भी अपना अभियान जारी रखे हुए है। इजरायली बलों ने लेबनान के सिडोन में हिजबुल्ला आतंकियों को निशाना बनाते हुए हमले में उनके दो गोदामों को नष्ट कर दिया।
हेग कोर्ट में दक्षिण अफ्रीका का इजरायल पर रंगभेद का आरोप
फलस्तीन पर इजरायल के 57 वर्ष के कब्जे को लेकर नीदरलैंड के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ऐतिहासिक सुनवाई जारी है। मंगलवार को दूसरे दिन की सुनवाई में दक्षिण अफ्रीका ने कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि इजरायल अपने अवैध कब्जे वाले क्षेत्र में फलस्तीनियों के साथ रंगभेद कर रहा है। यह उनके मूल अधिकारों का उल्लंघन है। वहीं इजरायल ने इस दावे को खारिज कर दिया। अंतरराष्ट्रीय जजों के 15 सदस्यीय पैनल के समक्ष नीदरलैंड में दक्षिण अफ्रीकी राजदूत वुसिमुजी मैडोनसेला ने कहा कि फलस्तीनियों के साथ रंगभेद को तत्काल रोका जाना चाहिए। वहीं, इजरायल सुनवाई के दौरान पेश नहीं हो रहा है, उसने पिछले साल ही कोर्ट में संभावित सवालों के जवाब लिखित में जमा कर दिए हैं। फलस्तीनी, इजरायल द्वारा 1967 में कब्जा किए गए वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुशलम और गाजा के क्षेत्रों को मुक्त करने की मांग कर रहे हैं। वे इन तीनों क्षेत्रों को स्वतंत्र राज्य घोषित कराना चाहते हैं। इजरायल पर आरोप है कि वह अपने कब्जे वाले इन क्षेत्रों में इजरायली बस्तियों का निर्माण कर रहा है।
अमेरिका का UN में अस्थायी युद्धविराम का प्रस्ताव
अमेरिका ने यूएन में अरब देशों के प्रस्ताव पर मतदान से पहले इसके जवाब में एक अस्थायी युद्धविराम प्रस्ताव पेश किया है। जबकि अरब देश तुरंत और स्थायी युद्धविराम चाहते हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अरब देशों के प्रस्ताव पर गाजा में तुरंत युद्धविराम की मांग पर मतदान होना है। उनका कहना है कि गाजा में फलस्तीनियों के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। इजरायल अंतरराष्ट्रीय कानून को ठेंगा दिखा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एक ओर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को हिदायत दे रहे हैं तो दूसरी ओर जहां भी इजरायल फंसता दिख रहा उसके बचाव में हाजिर हैं।