Israel Iran War: इजरायल ने किया ईरान के सात शहरों पर हमला, सैन्य ठिकानों समेत परमाणु संयंत्र को बनाया निशाना

इस्राइल के ईरान पर हमले की रिपोर्ट्स। फाइल फोटो

तेहरान, एजेंसी: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध अब तेज हो सकता है। पिछले रविवार को इजरायल पर ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। इसके बाद से माना जा रहा है कि इजरायल ईरान पर कभी भी हमला कर सकता है। अब खबर आई है कि इजरायल ने भी पलटवार किया है और ईरान पर मिसाइलों से हमला किया है। अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों के हवाले से अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी है। ईरान के एयरपोर्ट पर तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। इस बीच ईरान के अलावा सीरिया और इराक में धमाकों की आवाज सुनी गई है। यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की सुबह मध्य ईरान के इस्फहान, दक्षिणी सीरिया के अस-सुवेदा गवर्नरेट और इराक के बगदाद क्षेत्र और बाबिल गवर्नरेट समेत कुल सात शहरों में विस्फोटों की आवाज सुनी गई है। गौरतलब है कि ईरान के कई परमाणु ठिकाने इसाफान प्रांत में ही स्थित हैं, जिनमें ईरान में यूरेनियम संवर्धन का प्रमुख केंद्र भी यहीं पर मौजूद है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के हवाई क्षेत्र में कई फ्लाइट्स के मार्ग बदले गए हैं। तीनों देशों हुए धमाकों से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह हमला इजरायल ने किया है।

सीरियाई रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाई हमलों ने दक्षिणी सीरिया के अस-सुवेदा और दारा प्रांतों में सीरिया सेना से संबंधित स्थलों को निशाना बनाया। इराक के एरबिल और मोसुल के निवासियों के मुताबिक उन्होंने लड़ाकू विमानों की आवाज सुनी है।

ईरानी विदेश मंत्री ने दी थी धमकी

इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री ने इजरायल को धमकी दी थी। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने गुरुवार को इजरायल को किसी भी सैन्य कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी। सीएनएन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अगर इजरायली शासन फिर से दुस्साहस करते हुए ईरानी हितों के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो हमारी ओर से अगली प्रतिक्रिया तत्काल और बड़े स्तर पर होगी।’ एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर कथित तौर पर इजरायल ने हमला किया था। इसका संदर्भ देते हुए ईरानी विदेश मंत्री ने का कि उन्हें उम्मीद है कि इजरायल अपनी पिछली गंभीर गलती नहीं दोहराएगा।

बीते दिनों ईरान ने बोला था इस्राइल पर हमला

बीते दिनों ईरान ने इस्राइल पर 300 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला किया था। हालांकि, ये मिसाइलें और ड्रोन्स इजरायल की हवाई सुरक्षा को नहीं भेद पाईं थी। दरअसल, ईरान के सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था। इस हमले में ईरान की सेना के दो शीर्ष कमांडर्स समेत सात लोगों की मौत हुई थी। ईरान ने इस हमले का आरोप इजरायल पर लगाया था। इसी हमले के जवाब में ईरान ने इजरायल पर हमला किया था। हमले के बाद ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल ने उन पर हमला किया तो वे और ताकत के साथ पलटवार करेंगे।

 

Tag- Israel Iran War,  Israel Iran Tension, Israel attacked Iran

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed