जम्मू-कश्मीर में बड़ा एनकाउंटर, कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर; 2 जवानों को लगी गोली - Bharat New Media

जम्मू-कश्मीर में बड़ा एनकाउंटर, कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर; 2 जवानों को लगी गोली

कुलगाम, बीएनएम न्यूजः Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है।

आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार रात जिले के बेहीबाग इलाके के कद्दर में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। घिरता देखकर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। अधिकारियों के अनुसार, 5 आतंकवादियों के शव बाग पड़े हैं लेकिन अभी तक बरामद नहीं किये गये हैं।

उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली में बैठक कर सकते हैं। सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद यह पहली बैठक होगी। इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

इससे पहले 16 जून को भी शाह ने उच्चस्तरीय बैठक की थी। इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतें।

यह भी पढ़ें- रेप के दोषियों को नपुंसक बनाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया स्वीकार; केंद्र सरकार से मांगा जवाब

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed