Janpur News: जौनपुर के नवागत जिलाधिकारी का निर्देश, मृतक के घर जाएं लेखपाल, खुली बैठक कराते हुए दर्ज कराएं वरासत

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः नवागत जिलाधिकारी  दिनेश चंद्र ने शनिवार को कार्यभार  संभालने के बाद रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य कर्मियों संग बैठक की। उन्होंंने स्पष्ट निर्देश दिया कि  सभी लेखपाल अपने क्षेत्र के मृतक के घर जाएं। खुली बैठक करें व उनका आवेदन कराते हुए वरासत  दर्ज कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि लंबित वरासत के मामलों का  ततेकाल निस्तारण भी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो लेखपाल सबसे अधिक वरासत दर्ज कराएगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा व लापरवाही पर कार्रवाई भी होगी।

उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जनपद में अंश निर्धारण की प्रगति बहुत कम है, जिसे शीघ्र बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि राजस्व के  कार्यों को प्राथमिकता पर निस्तारित करें, जिससे  की गरीब एवं पात्र व्यक्तियों परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि एग्री स्टेक के कार्य को गंभीरता से किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में संचालित सभी योजनाओं में जनपद को प्रथम स्थान पर लाने का प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास किया जाए।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कठिनाई आ रही है तो उसके संबंध में जानकारी दी जाए।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, एसडीएम व अन्य अधिकारी  मौजूद रहे।

आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतें हों निस्तारित

जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की ओर से  जनसुनवाई कक्ष मं आईजीआरएस पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि वरासत के आवेदन लेखपाल स्तर पर 164 मामले समय सीमा के उपरांत व 64 मामले राजस्व राजस्व निरीक्षक स्तर पर समय सीमा के उपरांत निस्तारण के लिए  लंबित है।

जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को तत्काल लंबित मामलों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा किआईजीआरएस पर दर्ज होने वाली शिकायतों पर गंभीरता से कार्य करेंव शिकायतकर्ता से बात करने के  बाद निस्तारित करें।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में नए डीएम दिनेश चंद्र ने लिया चार्ज, कहा- 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहूंगा

यह भी पढ़ेंः जौनपुर के नए डीएम होंगे दिनेश चंद्र, रविन्द्र कुमार मांदड़ का प्रयागराज ट्रांसफर

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed