Jaunpur Encounter: जौनपुर में एक लाख का इनामी प्रशांत सिंह इनकाउंटर में ढेर, सात साल से चल रहा था फरार

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश जौनपुर में इनामी अपराधी प्रशांत सिंह (Prashant Singh) को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। मंगलवार की देर रात पुलिस और अपराधी के बीच भिड़ंत हो गई। प्रशांत सिंह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद एनकाउंटर (Jaunpur Encounter) शुरू हो गया।

प्रशांत सिंह पर हत्या और डकैती के 40 से अधिक केस दर्ज थे। प्रशांत सिंह लंबे समय से वॉन्टेड भी चल रहा था। पुलिस ने बदमाश के पास से असलहे और एक बाइक भी बरामद की है। यूपी में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होते ही कानून व्यवस्था में बाधक बन रहे अपराधियों पर कार्रवाई शुरू की गई है। योगी सरकार लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़े एक्शन ले रही है। जौनपुर में यह स्थिति देखने को मिली।

एक लाख का था इनामी

प्रशांत सिंह की पुलिस के साथ जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस को गोली लग गई। गोली लगने से उसकी मौत हो गई। प्रशांत सिंह पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया गया।

प्रशांत सिंह कई हत्या और डकैती को अंजाम दिया गया था। पिछले सात सालों से अधिक समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। वॉन्टेड प्रशांत की खोजबीन में पुलिस लगी हुई थी।

13 मई को शाहगंज में हुआ था मर्डर

शाहगंज थाना क्षेत्र में 13 मई को आशुतोष श्रीवास्तव का मर्डर हुआ था। इस हत्याकांड का आरोप आरोपी प्रिंस और उसके साथियों ने मिलकर अंजाम दिया। एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश के पास से पुलिस को 9 एमएम के दो असलहे मिले हैं। उसके पास से एक बाइक भी बरामद की गई है।

पुलिस के एनकाउंटर में अपराधी ढेर

जौनपुर एसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि मुखबिरों से मिले इनपुट के मद्देनजर खेतासराय थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी । इसी दौरान दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। उन्होंने बताया कि जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की।

जिसमें एक लाख रुपए का इनामी बदमाश प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र प्रेमनारायण सिंह निवासी नेवादा थाना सरायख्वाजा को गोली लगी और उसकी मौत हो गई । मुठभेड़ के दौरान प्रशांत का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

सात साल से था फरार

एसपी ने बताया कि मृत बदमाश प्रशांत पिछले सात सालों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या और महाराष्ट्र के बॉम्बे जिले में हत्या, लूट, डकैती और गैंगस्टर के कुल 37 आपराधिक मामले दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और बाइक भी बरामद की गई है।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन