Jaunpur News: जौनपुर में सपा के पूर्व विधायक के घर से 22 लाख नकद और डेढ़ करोड़ के आभूषण चोरी

रामपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन गांव निवासी सपा की पूर्व विधायक मधुबाला पासी के घर रविवार की रात भीषण चोरी हो गई। परिवार के अनुसार डेढ़ करोड़ का गहना और 22 लाख नगद चोर ले गए। पूर्व विधायक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाकर जांच की गई है।

मधुबाला औराई सीट से सपा की विधायक रही

मधुबाला भदोही की औराई सीट से सपा की विधायक रही हैं। रविवार की रात घर में केवल उनके ड्राइवर का बेटा नीचे वाले कमरे में सोया था। ऊपर वाले कमरे से चोर खिड़की काटकर घुसे थे।सिधवन निवासी मधुबाला पासी के पति रेल मंत्रालय दिल्ली में निदेशक के पद पर तैनात हैं। सिधवन में एक पेट्रोल पंप भी है।

रामपुर में रहतीं है पूर्व विधायक

पंप के बगल में ही उनका दोमंजिला मकान है। इसी में मधुबाला रहती हैं। 30 अक्तूबर को वह दिल्ली पति के पास चली गईं। घर पर उनका ड्राइवर था। रविवार की रात उनके चालक का बेटा नीचे वाले तल पर सोया था। चोर रात में दूसरी मंजिल के किचन की खिड़की काटकर अंदर घुस गए।

बैग में रखी चाभी निकालकर आलमारी खोला

बैग में रखी चाभी निकालकर आलमारी खोल लिया।इसके बाद सारा जेवर और नगदी उठा ले गए। सुबह नीचे सो रहे चालक के बेटे को जानकारी हुई। उसने फौरन अपने पिता को जानकारी दी। पिता ने पूर्व विधायक को बताया।

पुलिस जांच कर रही

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मधुबाला ने दिल्ली में रहते हुए मौके पर अपने भांजे को भेजा। इंस्पेक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि कुछ रुपए और गहनों की चोरी हुई है। तहरीर नहीं मिली है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-  Jaunpur News: ऑटो चालक के पौत्र सूरज कुमार यादव बने DRDO में वैज्ञानिक, गांव में खुशी की लहर

यह भी पढ़ें- Jaunpur News: ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग हत्या मामले में पिता बोले, यूपी में जंगलराज, DM-SP से लगाई गुहार