Jaunpur News: बांग्लादेश में फंसे जौनपुर के मनोज सिंह सहित यूपी के 25 लोग, जानें वहां कैसे हैं हालात

जौनपुर,बीएनएम न्यूजः बांग्लादेश ते बिगड़े हालात में कई भारतीय वहां फंसे हुए हैं। वहां एक भारतीय कंपनी में काम कर रहे चंदवक के बलरामपुर निवासी मनोज सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वे लोग बहुत परेशान है। यहां की परिस्थिति ठीक नहीं है। उन्हें यहां से निकालने में मदद करें।

मनोज ने बताया कि यहां यूपी के 25 लोग काम कर रहे हैं। भारतीय एंबेसी से किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है। वहां फंसे मनोज कुमार सिंह ने इंटनेट काल के जरिये आपबीती बताई है। कहा कि यहां हालात बिल्कुल बिगड़ चुकी है।

यहां की प्रधानमंत्री रही शेख हसीना के भारत पहुंचने पर  आंदोलनकारी पूरी तौर पर भारतीयों के विरुद्ध हो गए हैं। उन्होंने बताया कि हम यूपी के करीब25 लोग एक बिल्डिंग में फंसे हैं। बाहर गेट बंद हैं। कोई बाहर नहीं निकल रहा है।

कुछ राशन स्टाक में है, उसी से काम चल रहा है। हर एक भारतीय को इतना डर सता रहा है कि बाहर निकले तो मारे जाएंगे। यहां की पुलिस भाग चुकी है। सेना का राज है किंतु कहीं भी सेना का कोई जवान दिखाई नहीं दे रहा है। बात करते हुए मनोज सिंह नर्वस हो रहे थे और कहते रहे किसी तरह से यहां से निकलवाओं।

45 जगहों पर हिंदुओं को बनाया गया निशाना

पूरे बांग्लादेश में शहर दर शहर हिंदू मंदिरों और हिंदू परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। चितगौंग में पुंडरीक इस्कॉन धाम के पुजारी की मानें तो 45 जगहों पर हिंदू मंदिरों और हिंदू परिवारों को निशाना बनाया गया। इस हिंसा में कई हिंदू नेताओं की मौत भी हो चुकी है।

बांग्लादेश में हिदुओं पर हो रहे हमले ने उन लोगों को परेशान कर दिया है जो अपने नाते रिश्तेदारों से मिलने भारत आए थे। ऐसी ही एक महिला राधा रानी गांगुली हैं। ये अपनी बेटी से मिलने हिंदुस्तान आई थीं। इसी बीच ढाका में हालात बदल गए। इन्हें खबर है कि शेख हसीना के पलायन के बाद वहां हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। अब इन्हें नहीं पता कि वो वापस अपने घर पहुंच भी पाएंगी या नहीं।

बांग्लादेश में रहते हैं 90 हजार हिंदू

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार ने पश्चिम बंगाल की सियासत के कान खड़े कर दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी से हिंदुओं को बचाने की अपील भी की जा रही है। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने सरकार से हिंदुओं को बचाने की अपील की है।

इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद को बताया है कि सरकार बांग्लादेश में मौजूद भारतीयों के संपर्क में है। जयशंकर ने संसद में कहा कि वहां अभी 90 हजार हिंदू रहते हैं, इनमें से 9 हजार सिर्फ छात्र हैं। इनमें से कुछ छात्र पहले ही भारत लौट चुके हैं।

शेख हसीना के शासन में सुरक्षित थे हिंदू

जानकारों का मानना है कि शेख हसीना के शासनकाल में बांग्लादेश के हिंदू सुरक्षित थे। लेकिन अब वक्त बदल गया है। खालिदा जिया की पार्टी को हिंदुओं की परवाह नहीं और पाकिस्तान परस्त जमात ए इस्लामी हिंदू विरोधी है। शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं। उनके परिवार वाले दावा कर रहे हैं कि वो अब कभी बांग्लादेश नहीं लौटेंगी।

बांग्लादेश के हालात पर भारत की पैनी नजर

बांग्लादेश में राजनैतिक उठापटक के बीच भारत में भी हलचल है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जहां मंगलवार को संसद में इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी तो वहीं नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर भी संसद पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि यहां गृह सचिव समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं, जिसमें बांग्लादेश के मौजूदा हालात और सीमा सुरक्षा पर चर्चा हुई।

पूर्व स्पेशल डीजी बीएसएफ वाईबी खुरानिया ने भी संसद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी बांग्लादेश के हालात पर आज विदेश मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने पड़ोसी देश के मौजूदा हालात पर चर्चा की। उन्होंने आज संसद में बांग्लादेश में उभर रहे राजनीतिक संकट पर विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया, प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग मंजूर

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed