Jaunpur News: शाहगंज में मोबाइल चोरी के आरोपी की पिटाई, काटे बाल, वीडियो वायरल

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः शाहगंज में रविवार को भीड़ ने एक युवक को तालिबानी सजा दी। युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप था। लोगों ने उसे पकड़ने के बाद पहले पीटा, फिर उसके कपड़े फाड़े और उसके बाल भी काट दिए ।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
चोर को भीड़ ने जमकर पीटा
जानकारी के मुताबिक नगर के भादी मोहल्ला निवासी मुर्तजा पुत्र सोहराब को रविवार दोपहर नगर के आजमगढ़ मार्ग पर लोगों ने मोबाइल चोर कहकर दौड़ा लिया । वह भागने लगा । लोगों ने उसे धर दबोचने के बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी।
इसी बीच कुछ लोगों ने उसके कपड़े फाड़े और सिर के बाल काट दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई । आरोपी चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।
मोबाइल किया था चोरी
मामले में सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मुर्तजा ने भादी निवासी अभिषेक यादव के घर से रविवार सुबह मोबाइल फोन चोरी किया था ।
उसके पास से वो चोरी किया गया फोन बरामद भी हुआ । उन्होंने बताया कि मुर्तजा पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है । उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़ेंः प्रेम विवाह से खफा बेटी के परिवार के लोगों ने युवक की बहन से किया सामूहिक दुष्कर्म
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन