Jaunpur News: जौनपुर में 3 साल से छात्रा का यौन शोषण करने और धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

केराकत, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र में छात्रा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर वीडियो रिकार्डिंग करने व इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने की धमकी देकर तीन वर्ष तक यौन शोषण करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा ने गत दिनों कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप लगाया था कि तरियारी निवासी प्रियांशु चौबे उर्फ अर्पित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब तीन वर्ष पूर्व दुष्कर्म कर वीडियो रिकार्डिंग कर ली। इसके बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित करने की धमकी देते हुए लगातार यौन शोषण करता रहा। छानबीन के नाम पर पुलिस टाल-मटोल करती रही।
इससे परेशान पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आपबीती बताई और पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसकी भनक लगने पर आरोपित फरार हो गया।
मिले सुराग पर रविवार की सुबह आरोपित प्रियांशु चौचे को तरियारी गांव से ही घर दबोचा। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।
यह भी पढ़ेंः जौनपुर में ट्रैक्टर के थ्रेसर में फंसकर विवाहिता की मौत:बजड़ी की मड़ाई करते समय हुआ हादसा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन