Jaunpur News: जिलाधिकारी जौनपुर पर 10 हजार रुपये का जुर्माना, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश, जानें- पूरा मामला

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Hingh Court) ने आदेश का पालन न किए जाने पर जौनपुर के डीएम (DM Jaunpur) पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। न्यायालय ने कहा कि डीएम जुर्माना राशि दोषी अधिकारियों के वेतन से वसूलने के लिए स्वतंत्र हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान (Justice Vikram D Chauhan) की पीठ ने याची सुरेंद्र की याचिका पर दिया।

ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप

जौनपुर के दीपकपुर ग्राम सभा, थाना सुजानगंज निवासी याची ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट, जौनपुर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि प्रधान ने गांव में विकास कार्य कराए बिना ही रुपये पास करा लिए। शिकायत पत्र पर कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। न्यायालय ने याची की शिकायत पर डीएम से जवाब मांगा था।

आदेश का जिलाधिकारी ने नहीं कराया पालन

याची के अधिवक्ता ने दलील दी कि न्यायालय के 23 अक्टूबर 2024 के आदेश का जिलाधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं। जबकि न्यायालय ने 18 नवंबर को भी आदेश के पालन के लिए दो सप्ताह का समय दिया था। वहीं, मंगलवार को स्थायी अधिवक्ता ने आदेश के पालन के लिए अतिरिक्त समय देने की प्रार्थना की।

डीएम पर दस हजार रुपये का जुर्माना

न्यायालय ने आदेश का अनुपालन न करने के लिए कोई कारण न बताने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही न्यायहित में आदेश के अनुपालन के लिए एक सप्ताह का और समय देते हुए डीएम पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़ेंः Jaunpur Encounter: जौनपुर में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- पत्नी से तंग आकर AI इंजीनियर पति का सुसाइड, 40 पन्ने का नोट लिखा; जौनपुर की महिला जज पर भी आरोप, जानें- पूरा मामला

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed