Jaunpur News: जौनपुर में पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में आदमपुर के पास सड़क किनारे एक बगीचे में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह दौड़ लगा रहे युवकों ने युवती का शव पेड़ से लटकता देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
शव को पेड़ से लटकाने की आंशका
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आदमपुर सड़क किनारे एक बगीचे के पास एक अज्ञात युवती की हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाने की आंशका जताई जा रही है। युवती के मुंह पर खून के निशान है। सुबह करीब 7 बजे दौड़ लगा रहे युवकों ने शव देखकर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। युवती की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।
शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी पुलिस
आदमपुर के पास शुक्रवार की सुबह रास्ते के किनारे बाग में पेड़ के सहारे फंदे से युवती का शव लटक रहा था। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सरायख्वाजा थाना प्रभारी आसपास के लोगों को महिला की फोटो दिखाकर शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटे है।
मृत युवती की उम्र करीब 18 से 22 साल के बीच
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका युवती की उम्र करीब 18 से 22 साल प्रतीक हो रही है। संभावना है कि महिला ने आत्महत्या किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चलेगा। लोगों से पूछताछ कर युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः जौनपुर में आठवीं की छात्रा को धमकी देकर प्रधानाध्यापक करता रहा बार-बार रेप, केस दर्ज
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन