Jaunpur News: जौनपुर में सत्यम होटल की बाउंड्रीवाल पर चला बुलडोजर, एसडीएम और होटल संचालक में हुई तीखी बहस

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के सिपाह में स्थित सत्यम होटल के निर्माणाधीन बाउंड्री वाल पर प्रशासन ने गुरुवार की देर शाम बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान होटल संचालक अवनीश राय और एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह के बीच तीखी बहस भी हुई।

अतिक्रमण की जांच और प्रशासनिक निर्णय

एसडीएम पवन कुमार सिंह ने बताया कि होटल संचालक ने एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की जमीन पर अतिक्रमण कर बाउंड्री वाल का निर्माण कराया था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही सीओ सिटी देवेश सिंह और उन्होंने खुद होटल संचालक को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, लेकिन अवनीश राय ने इसे नजरअंदाज कर दिया।

संचालक ने कहा, यह हमारी निजी जमीन है

इस मामले में होटल संचालक अवनीश राय ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह उनकी निजी जमीन है। उन्होंने चुनौती दी कि अगर एसडीएम महोदय यह साबित कर दें कि यह सरकारी जमीन है, तो वह स्वयं दीवार गिरा देंगे।

एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि पुनः कोई निर्माण किया गया तो संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई ने क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक संदेश भेजा है।

यह भी पढ़ेंः Bhadohi News: पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके बेटे विष्णु मिश्रा पर एक और मुकदमा दर्ज, जानें- क्या है मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed