Jaunpur News: पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट और लूट का मामला दर्ज
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके साथियों के खिलाफ शनिवार को लूट का मुकदमा दर्ज किया। यह एफआईआर नदीम जावेद के साथी खुर्शीद अनवर निवासी पारा कमाल थाना खेतासराय ने दर्ज कराया है। उन्होंने कहा, नदीम के कहने पर ही उनके गुर्गों ने मुझ पर हमला किया। मुझे पीटा और लूटपाट की।
दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने मुझे घेरा
खुर्शीद ने आरोप लगाया है कि 12 सितंबर की रात लगभग आठ बजे अपने साथी मुकेश पांडेय के साथ मोहल्ला शकर मंडी के पास दीपक जायसवाल से मिलने गया था। वापस घर जाने के लिए अपनी स्कूटी से थोड़ा आगे बढ़ा ही था कि दो बाइक पर पांच लोगों ने मुझे घेर लिया और गाली देते हुए मारने लगे। खुर्शीद ने देखा कि मारने पीटने वालों में दीपक जायसवाल भी शामिल हैं।
विधायक जी तुम्हारी हत्या करा देंगे
सभी हमलावरों ने यह कहा कि नदीम के खिलाफ अगर बोलोगे तो गोली मार दी जाएगी। यह कहते हुए खुर्शीद का मोबाइल छीन लिया। हमलावर ने यह भी कहा कि तुम्हें मारने के लिए पूर्व विधायक ने भेजा है। अगर कोई कानूनी कार्रवाई की तो अगली बार विधायक जी तुम्हारी हत्या करा देंगे।
पुलिस ने पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल समेत चार अज्ञात के खिलाफ लूट समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर महमूद अंसारी होंगे। शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
धमकाते हुए छीन लिया मेरा मोबाइल
हमलावरों ने कहा कि नदीम जावेद के खिलाफ अगर बोलोगे तो गोली मार दी जाएगी, यह कहते हुए खुर्शीद का मोबाइल छीन लिया। हमलावर यह कहते हुए गए कि तुम्हें मारने के लिए पूर्व विधायक ने भेजा है। अगर कोई कानूनी कार्रवाई की तो अगली बार विधायक जी तुम्हारी हत्या करवा देगें।
पूर्व विधायक समेत 6 पर मुकदमा
पुलिस ने पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल समेत 4 अज्ञात के खिलाफ लूट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जांच इंस्पेक्टर क्राइम महमूद अंसारी को दी है। दूसरी तरफ चर्चा का बाजार यह गर्म है कि नदीम जावेद के काफी करीबी रहे खुर्शीद अनवर के बीच एैसी कौन सी बात हो गई कि मामला इस हद तक पहुंच गया है।
विधायक ने कहा आरोप निराधार
पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि आरोप पूरी तरह निराधार है। मैं दिल्ली मैं हूं। मैने खुर्शीद अनवर की कई बार मदद की है जिसका रिकाॅर्ड मेरे पास है। कुछ विपक्षी लोग मेरी राजनीतिक छवि बिगाड़ने की कोशिश मे खुर्शीद का इस्तेमाल कर मेरे खिलाफ मिथ्या आरोप लगा रहे हैं।
उधार रुपए मांगने पर आरोप लगा रहे खुर्शीद
पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि मैंने अनवर को रुपए उधार दिए थे। उसे मांगने पर इस तरह के मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्हें जब-जब हमने कर्ज दिया है, उसका पूरा डॉक्युमेंट मेरे पास है। इसके अलावा मेरी उनसे किसी भी प्रकार की कोई अदावत नहीं है।
यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: जौनपुर में स्कूल से लाैट रही इंटर की छात्रा का अपहरण कर किया दुष्कर्म
यह भी पढ़ेंः मोबाइल चुराया, फिर काॅन्टेक्ट लिस्ट के नंबरों पर भेजने लगा अश्लील मेसेज, केस दर्ज
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन