Jaunpur News: बरसठी ब्लॉक कार्यालय तक वाले मार्ग की स्थिति जर्जर, खाद्यान्न लेकर जा रहा ट्रक फंसा
बरसठी, बीएनएम न्यूजः विकास खंड बरसठी कार्यालय तक जाने वाले मार्ग की स्थिति काफी जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। निगोह मियांचक मुख्यमार्ग से विकास खंड पर स्थित आंगनबाड़ी कार्यालय जाने के लिए मात्र एक रास्ता बनाया गया है, जो एकदम खराब स्थिति में है।
252 आंगनबाड़ी महिलाए, सुपरवाइजर, ब्लॉक कर्मचारी और आस पास के लोगो के आने जाने का मार्ग बना है। इसी रास्ते से यूनियन बैंक और स्वास्थ विभाग पर भी लोग आते जाते है। इस मार्ग से सटा एक गहरा तालाब भी है जो की इतने गड्ढा युक्त रास्ता होने के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
आंगनबाड़ी तक जाना भारी जोखिम
हाल ही में खाद्यान्न लेकर कार्यालय पर जा रहा एक ट्रक का पहिया गड्ढे में फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद किसी तरह निकाला गया, ट्रक ड्राइवर ने कहा की अगर रास्ते का सुधार नहीं हुआ तो खाद्यान ले आना अब मुश्किल होगा अन्यथा इस रास्ते पर भारी जोखिम उठाना पड़ेगा।
महिलाओं को होती है काफी परेशानी
आंगनबाड़ी महिलाओं ने कहा बारिश के वक्त मार्ग में हुए गड्ढे में पानी जमा होता है तो पैदल भी आना दुश्वार हो जाता है। जब की हमे बच्चो के लिए आया हुआ राशन ले जाना होता है इस मार्ग को सही करने के लिए मौखिक शिकायत भी पहले की जा चुकी है फिर भी इस रास्ते को बनवाने के लिए कोई जिम्मेदार दिलचस्पी नहीं ले रहा।
अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
रास्ता न बनवाने का सबसे बड़ा कारण मुख्यमार्ग से एक इंटरलॉकिंग रास्ता भी बना हुआ है जो सीधे खंड विकास अधिकारी के कार्यालय और ब्लॉक प्रमुख के आफिस तक जाता है तो वह आराम से अपने कार्यालय तक पहुंच जाते है जब की आंगनबाड़ी कार्यालय तक जाने का मात्र एक ही रास्ता है। जिस पर इनका ध्यान आकर्षित नही हो रहा है। जो की एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन