Jaunpur News: जौनपुर में कब्रिस्तान के पास शिवलिंग पर फूल चढ़ाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, फोर्स तैनात

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक कब्रिस्तान के पास स्थित शिवलिंग के पास माला फूल चढ़ाने को लेकर कुछ विवाद की स्थिति अचानक उत्पन्न हो गई। जिसके कारण वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, शहर कोतवाल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

मूति खंडित करने का आरोप

मुफ्ती मोहल्ला वार्ड के हिंदू पक्ष के रतन मौर्य ने आरोप लगाया कि मुल्ला टोला में कब्रिस्तान के बीच में ऐतिहासिक शिवलिंग है, जिसकी लंबे समय से उनके पूर्वज पूजा करते चले आ रहे हैं। बार-बार कुछ अराजक तत्व इसको खंडित करने की कोशिश करते रहते हैं। जिसको लेकर हिंदू पक्ष के लोग शुक्रवार को कोतवाली का घेराव किए।

उनकी मांग है कि शिवलिंग को घेरकर या फिर मंदिर बनाकर सुरक्षित किया जाए। उनके पिता बताते थे कि यहां आठ फीट मोटा पीपल हुआ करता था, जहां जल चढ़ाने के बाद वहीं गणेश और राधा-कृष्ण के मूर्ति की लोग पूजा करते थे। करीब 28 साल पहले पीपल का पेड़ सूखकर गिर गया तो वहां बड़े आकार का शिवलिंग निकला। जिसकी लोग रोजाना पूजा-अर्चन कर जल चढ़ाया करते थे।

यहां पर मुस्लिम आबादी ज्यादा होने के कारण यहां पर मौर्या परिवार के लोग डर के कारण खालिसपुर गांव जाकर बस गए। फिर भी चार परिवार के करीब 15 से 20 सदस्य शिवलिंग की पूजा करते रहे।

हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलजुल कर रहते हैं

वहीं इस मामले में स्थानीय सभासद का साफ तौर पर कहना है कि यहां कभी कोई विवाद नहीं रहा है। यह मंदिर लगभग 15 साल से है। यहां पूजा अर्चना हो रही है। आज अचानक किसने इस बात की अफवाह उड़ा दी है। यहां पुलिस फोर्स लगा दी गई है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलजुल कर रहते हैं। यहां पर पूजा भी किया जाता है। कभी कोई विवाद की स्थिति नहीं उत्पन्न हुई थी।

माहौल पूरी तरह से शांत है

वहीं मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि यहां काफी दिनों से शिवलिंग है। जिस पर लोग पूजा अर्चना करते हैं। काफी साल पहले विवाद की स्थिति हुई थी। इसको लेकर समझौता कर लिया गया था। तब से कभी कोई बात नहीं हुआ आज अचानक इसके बारे में कहां से जानकारी हुई लोगों को इस बारे में कोई पता नहीं है। यह माहौल पूरी तरह से शांत है।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स लगा दी गयी

एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र मुल्ला टोला में एक शिवलिंग मिलने की अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है। वो पूरी तरह से गलत है। वहां प्रतिदिन पूजा पाठ हो रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स लगा दी गयी है।

यह भी पढ़ें:  जौनपुर में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर पथराव, खूब चले ईंट-पत्थर, पांच घायल, जानें मामला

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन