Jaunpur News: डीएम जौनपुर का अधिकारियों को निर्देश, योजनाओं का लाभ देने में लापरवाही बरतें पर होगी सख्त कार्रवाई

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः बदलापुर क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार की देर शाम जन समस्याओं को लेकर चौपाल आयोजित हुई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को देने में लापरवाही न बरतें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

वरासत को लेकर डीएम सख्त

उन्होंने चौपाल में लंबित 104 वरासतों का बारी-बारी से ग्रामीणों से पूछकर सत्यापन किया। इसमें पांच को छोड़कर सभी की वरासत दर्ज पाई गई। इस दौरान गांव के संतोष सिंह व नितेश तिवारी ने बताया कि हमारी वरासत आज तक नहीं दर्ज हो पाई है। इस पर उन्होंने तहसीलदार राकेश कुमार को तत्काल दर्ज करने का निर्देश दिया।

गरीब परिवार को आवास देने का निर्देश

गांव के पांच गरीब परिवारों को चिह्नित कर आवास देने के लिए बीडीओ धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी को निर्देश दिया। गांव की बबिता ने राशन कार्ड नहीं बनाने की शिकायत को गंभीरता से लिया। पूर्ति निरीक्षक अभिनव मिश्रा को तत्काल कार्ड उपलब्ध कराने की बात कही। इस अवसर पर एसडीएम संतबीर सिंह, एडीओ पंचायत रामअवध, निशा यादव, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने एक स्वर से चकबंदी कराने की रखी मांग

नेवादा मुखलिसपुर गांव में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी ड़ दिनेश चंद्र से निरस्त चकबंदी को पुनः कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि चकबंदी न होने से आने- जाने के रास्ते से लेकर तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कितने लोग सहमत है तो सभी ने हाथ खड़ाकर समर्थन किया। इस पर जिलाधिकारी ने प्रधान से प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: महिलाओं पर अत्याचार हो तो इस नंबर पर दें तुरंत जानकारी, जौनपुर में एसपी ने किया जागरूक

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed