Jaunpur News: जौनपुर के जिला कारागार में प्रशासन का छापा, मची खलबली, बैरक की चेकिंग की गई

raid in jaunpur jail

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः  जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल परिसर में अफरा तफरी मची रही। शाम के वक्त अचानक पहुंचे डीएम व एसपी की मौजूदगी में पुलिस फोर्स ने एक एक बैरक की तलाशी ली।

जिलाधिकारी ने बंदियों के रहन-सहन, भोजन, साफ-सफाई को चेक किए। सभी बैरकों की गहन तलाशी ली गई और बंदियों के सामान की जांच की गई। आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को नियमित साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बंदियों के स्वास्थ्य चेकअप और नियमित जांच के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी कहा कि कुछ तथ्य जिसकी निगरानी की जा रही है। इसी को लेकर निरीक्षण किया गया है। बाकी सब जेल के अंदर ठीक चल रहा है। समय-समय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा मॉनिटरिंग की जाती है। इस मौके जेल अधीक्षक, सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह सहित आदि लोग रहे।

रोडवेज बस चालकों की डीएम से शिकायत

जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जौनपुर-आजमगढ राजमार्ग, जौनपुर-वाराणसी राजमार्ग,जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग,जौनपुर-सुल्तानपुर राजमार्ग सहित प्रमुख राजमार्गों के किनारे पौधरोपण कराने पर जोर दिए।

साइनेज बोर्ड लगवाने, जहां जहां अंडरपास है वहां प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। ट्रैफिक इंस्पेक्टर जीडी शुक्लाने जेसीस चौराहा पर रोडवेज बसों को खड़ाकर जाम लगाने की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज को तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया।

फर्जी प्रेस लिखे वाहनों की होगी चेकिंग

पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाये रखने के लिए सोमवार को जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जनसुनवाई कक्ष में संपन्न हुई।

डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के प्रचार-प्रसार को रोकने में मीडिया प्रतिनिधि सहयोग करें। पत्रकारो के लिए हेल्थ कार्ड, वरिष्ठ पत्रकार के लिए पेंशन के बारे में चर्चा किए। बैठक में पत्रकारो ने एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा से मांग किया कि अनाधिकृत रूप से प्रेस लिखी हुई गाड़ियों पर कार्यवाई करे। पुलिस अधीक्षक ने अश्वासन दिया।

उद्यमियों के संग डीएम ने की बैठक

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित की गयी। जिसमें डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीडा में लोन मेला का आयोजन किया जाय। जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं को निर्देशित किया कि लोन लेने में कोई कठिनाई हो तो अवगत कराए और अधिक से अधिक लोन लेकर व्यवसाय करना शुरू करे।

जनपद की सीडी रेशियो को 60 प्रतिशत करने के निर्देश दिए। सीड़ा में लोन मेला आयोजित करने के निर्देश दिए गए। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित पत्रावलियो को तत्काल निस्तारित करने का डीएम ने निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- Jaunpur News: जौनपुर में पहचान छिपाकर महिलाओं से छेड़खानी और फायरिंग के आरोप में युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: जौनपुर में मिलावटखोरों पर चला प्रशासन का डंडा, एक करोड़ 12 लाख का जुर्माना

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed