धनतेरस पर पीएम मोदी का बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं को सौगात, 70+ आयुष्मान कार्ड और यू-विन पोर्टल लांच

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धनतेरस के अवसर पर देश को नई सौगात दी है। उन्होंने यू-विन पोर्टल लांच कर दिया है। पोर्टल में देशभर में गर्भवती महिलाओं और जन्म से 16 साल की आयु वाले बच्चों के गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए होने वाले टीकाकरण का डिजिटल रिकार्ड रखा जाएगा।
इससे टीककरण सुलभ होगा और हर बच्चे तक वैक्सीन पहुंचाने की कोशि की जाएगी। इसके अलावा आयुष्यमान योजना में 70 साल से उपर के बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है।
70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गों का मुफ्त इलाज
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान वय वंदन कार्ड बुजुर्ग लाभार्थियों को सौंपे। इसके साथ ही आयुष्मान योजना के नए चरण की शुरुआत हो गई। अब 70 साल से अधिक आयु वाले देश के सभी बुजुर्गों का आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज हो सकेगा। इसके तहत उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल पाएगा।
किसी भी आय वर्ग के बुजुर्गों को मिलेगी सुविधा का लाभ
प्रधानमंत्री ने इस दौरान 12850 करोड़ रुपये की कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में आयोजित किया गया था। इस स्कीम के तहत 70 साल से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को हेल्थ कवरेज मिलेगा। यह सुविधा किसी भी आय वर्ग के बुजुर्गों को प्राप्त होगी।
6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिलेगा
इससे देश के करीब 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। अब तक इस स्कीम में कमजोर आय वर्ग के परिवारों को ही शामिल किया जाता रहा है। लेकिन अब बुजुर्गों को लेकर ऐसी कोई आय लिमिट नहीं होगी। पीएम मोदी ने दिल्ली में हुए आयोजन के दौरान कई बुजुर्गों को कार्ड सौंपे। इस दौरान हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा समेत कई अन्य मंत्री और अफसर भी मौजूद थे।
लाभार्थियों को अलग से कार्ड प्रदान किया जाएगा
बुजुर्गों को यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत मिलेगी। इसे कैबिनेट ने 11 सितंबर, 2024 को मंजूरी दी ती। इसके तहत देश के सभी बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक हो। इस योजना के लाभार्थियों को अलग से कार्ड प्रदान किया जाएगा। यह फैमिली आयुष्मान प्लान से अलग होगा।
अलग से 5 लाख रुपये का टॉपअप
इसके अलावा जिन परिवारों को पहले ही इस योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें अलग से 5 लाख रुपये का टॉपअप परिवार के बुजुर्ग सदस्य के लिए प्रति वर्ष मिलेगा। इस टॉप अप से सिर्फ बुजुर्ग का ही इलाज होगा और परिवार के किसी अन्य शख्स का इस राशि से इलाज नहीं होगा।
प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले लोगों का क्या होगा
वहीं किसी अन्य सरकारी योजना, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए चलने वाली हेल्थ योजना का लाभ लेने वाले बुजुर्गों के पास यह विकल्प होगा कि वे आयुष्मान कार्ड लें या फिर पहले से चल रही स्कीम में ही शामिल रहें। यही नहीं प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं और ईएसआई स्कीम का फायदा लेने वाले लोगों को भी इसके तहत कवर किया जाएगा।
यू-विन पोर्टल से क्या होगा
इसका उद्देश्य नियमित टीकाकरण की इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री बनाए रखना है। यह टीकाकरण प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाकर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को लाभान्वित करेगा। इस पोर्टल के जरिए सभी गर्भवती महिलाओं और जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों को बीमारियों के खिलाफ जीवन रक्षक टीकों का समय पर दिया जाना सुनिश्चित होगा।
डिजिटली सुरक्षित रखा जाएगा रिकॉर्ड
यूनिवर्सल वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत टीकाकरण के हर चरण को डिजिटल रूप से रिकॉर्ड रखा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि समय पर वैक्सीन की खुराक मिल जाए। वैक्सीनेशन सत्रों की मदद से 12 ऐसी बीमारियों को टारगेट किया जाएगा, जिनकी रोकथाम वैक्सीन से की जा सकती है।
इन बीमारियों के लिए टीकों की मदद से सालाना गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को फायदा पहुंचाया जाएगा। इसका एक उद्देश्य यह भी है कि भारत से ‘जीरो-डोज चिल्ड्रन’, यानी ऐसे बच्चे जिन्हें नियमित तौर पर टीका नहीं लगाया गया, उनकी संख्या को शून्य तक पहुंचाया जाएगा।
कैसे काम करेगा U-Win पोर्टल?
यू-विन प्लेटफॉर्म कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट की तरह ही एक क्यूआर-आधारित ई-वैक्सीन सर्टिफिकेट जारी करता है, जिसे नागरिक एक क्लिक पर डाउनलोड कर सकते हैं। वैक्सीनेशन के दौरान, यह पोर्टल खुद ही उन बच्चों की सूची तैयार करता है जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है।
उसके बाद यह पोर्टल, उन बच्चों के माता-पिता को मैसेज अलर्ट भेजता है, जिसमें वैक्सीनेशन की तारीख और उन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों का ब्यौरा होता है, जहां वे टीका लगवा सकते हैं। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि किसी का भी टीकाकरण छूट न जाए, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिले।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन