मछलीशहर नगर पंचायत चेयरमैन और उनकी पत्नी समेत 15 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, पढ़ें- पूरा मामला
मछलीशहर, बीएनएम न्यूजः मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने भूमि विवाद से जुड़े एक मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत 15 पर धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में पीड़ित युवक ने जालसाजी से जमीन हथियाने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। संजय जायसवाल बसपा से जुड़े हैं।
सादीगंज मोहल्ला निवासी सूर्य प्रकाश मौर्य ने 18 सितंबर को एसपी को शिकायत प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाया कि उसके चाचा कुलदीप व अन्य सह खातेदारों से दस्तावेजों में जालसाजी और हेराफेरी करके संजय जायसवाल व अन्य को भूमिधरी जमीन बेच दी।
फर्जी कागज के जरिए रजिस्ट्री
चेयरमैन संजय जायसवाल, उनकी पत्नी सरोज जायसवाल, शमीम अहमद, नसीम अहमद समेत 15 लोगों ने फर्जी कागज बनाकर भूमि को अपने नाम से रजिस्ट्री कराकर कब्जा कर लिया। अब उस जमीन को लेकर सूर्य प्रकाश मौर्य को मुकदमा दर्ज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
जबकि पुश्तैनी जमीन सूर्य प्रकाश के दादा राम खेलावन मौर्य के मरने के बाद उसके पिता उग्रसेन और कुलदीप मौर्य के नाम खतौनी में दर्ज है। तत्पश्चात 2002 में उसके पिता की मृत्यु के बाद उसके चाचा कुलदीप और माता उर्मिला देवी के नाम चल अचल संपत्ति पर मालिकाना हक होकर खतौनी में नाम दर्ज हो गया।
जमीन पर कब्जा करने का आरोप
2009 में प्रार्थी के चाचा कुलदीप ने अपने हिस्से की चार गाटा भूमि जो जंघई तिराहे पर स्थित है। संजय जायसवाल के पक्ष में बैनामा कर दिया लेकिन चेयरमैन संजय जायसवाल उनकी पत्नी सरोज, नसीम, शमीम, सिराजुद्दीन, महमूद अंसारी, धर्मेंद्र मौर्य आदि ने इस बैनामे और कागजों में हेराफेरी करके जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। क्षेत्राधिकारी, गिरेंद्र सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस दर्जकर लिया गया है। तथ्यों के आधार पर विवेचना पूरी कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः नौकरानी की मौत मामले में सपा विधायक का बेटा जईम बेग गिरफ्तार, जेल भेजा गया
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन