Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कुलपति से की शिकायत

करंजाकला, बीएनएम न्यूज। Jaunpur News:  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के संविदा शिक्षक डॉ. सुधीर उपाध्याय के खिलाफ दो और छात्राओं ने मानसिक उत्पीड़न और अश्लील हरकतों के आरोप लगाए हैं। बीते बृहस्पतिवार को दोनों छात्राओं ने कुलपति प्रो. वंदना सिंह से मिलकर अपनी पीड़ा साझा की और शिक्षक के खिलाफ शिकायत पत्र भी दिया। छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

पहले भी एक छात्रा कर चुकी है शिकायत

 

बीएससी (ऑनर्स) पर्यावरण विज्ञान द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राओं ने कुलपति से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की अपील की है। इससे पहले भी एक छात्रा ने इसी शिक्षक पर ऐसे ही आरोप लगाए थे, और वह अब भी जांच के दायरे में हैं। कुलपति ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

शिकायतकर्ता छात्राओं के बयान

 

बीएससी (ऑनर्स) पर्यावरण विज्ञान द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा कि डॉ. सुधीर उपाध्याय ने उसे कई बार आपत्तिजनक वीडियो कॉल और अश्लील चैटिंग की। छात्रा का कहना था कि शिक्षक रात 11:57 बजे के बाद फोन पर उससे बात करते थे, और उसे दिन में 10 बजे के बजाय सुबह आठ बजे विभाग में आने के लिए दबाव डालते थे।

वहीं, बीएससी तृतीय वर्ष की एक अन्य छात्रा ने भी शिक्षक पर मानसिक उत्पीड़न और अश्लील हरकतों का आरोप लगाया है। छात्रा ने कुलपति से शिकायत करते हुए कहा कि डॉ. उपाध्याय ने उससे कहा था कि अगर वह उनके सानिध्य में रहेगी तो उसे गोल्ड मेडल दिलवा देंगे। जब छात्रा ने उनकी बात नहीं मानी, तो उन्होंने उसे मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया।

कुलपति का बयान

 

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने मामले की गंभीरता को स्वीकारते हुए बताया कि छात्राओं ने उनसे मुलाकात की और शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा, “दो छात्राओं ने मुझसे आकर शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र दिए हैं। इन शिकायती पत्रों को विश्वविद्यालय के ग्रीवांस सेल को भेज दिया गया है। शुक्रवार को दोनों छात्राओं को साक्ष्य के साथ बुलाया गया है। उनके बयान दर्ज किए जाएंगे और इसके बाद आरोपी शिक्षक का बयान लिया जाएगा। मामले की जांच के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।”

जांच की प्रक्रिया

 

इस समय विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्रीवांस सेल के तहत दोनों छात्राओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और अब आरोपी शिक्षक का बयान लिया जाएगा। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही इस मामले में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

थाना प्रभारी राजनारायण चौरसिया बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी शिक्षक की पिछली गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

समाज में सख्त संदेश

 

इस घटना ने विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed