Fire In Jaunpur: जौनपुर में भीषण आग में जल गई जिंदगीभर की कमाई, दूसरे मंजिल पर सोता रहा परिवार
जलालपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव कस्बे में लगभग 50 साल से चल रही दो दुकानों में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग (Fire In Jaunpur) गई। जिससे दुकान के साथ ही गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
त्रिलोचन महादेव कस्बे में 50 साल से भगवती साव बीएस किराना, जनरल स्टोर तथा गिफ्ट सेंटर की दुकानें चल रही थीं। अचानक शॉर्ट सर्किट से शनिवार की सुबह आग लगी। धीरे- धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया।
ऐसे बची पूरे परिवार की जान
हैरान करने वाली बात तो ये है कि ऊपरी तल पर परिवार के साथ सोए दुकान मालिक को आग लगने की भनक तक नहीं लगी। लोगों ने सामने से पत्थर फेंककर जगाया। घर के पास की दीवार के सहारे परिजनों को बाहर निकाला गया।
पांच घंटे बाद आग पर काबू
आग की लपटों को देख कोई भी नजदीक नहीं जाना चाह रहा था। इस बीच स्थानीय दुकानदारों द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तथा स्थानीय लोगों ने पहुंचकर लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जल गया दुकान और गृहस्थी का सारा सामान
इस दौरान धधकती आग में दुकान में रखा सारा सामान समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार आंखों के सामने अपनी गृहस्थी और कारोबार को जलता देख चीख पड़ा। वहीं आसपास के लोग भी आग देखकर सहम उठे। वहीं मौके पर प्रभारी निरीक्षक घनानंद तिवारी पूरी थाने की फोर्स के साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंःबदलापुर में अवैध गांजा तस्कर गिरफ्तार,19 किलोग्राम गांजा के साथ 2 कार जब्त
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन