Jaunpur News: सो रही पत्नी पर पति ने चाकू से किया कई वार, चीख सुन पहुंचे पड़ोसी

जौनपुर, बीएनएम न्यूज: जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सोमवार की रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर प्राण घातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना के आरोपी फरार हो गया।

पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है। जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के निषाद बस्ती निवासी जितेंद्र निषाद की शादी वर्ष 2010 में बक्शा के खमपुर गांव निवासी बसंत लाल निषाद की पुत्री सविता निषाद से हुई थी। दोनों की एक पुत्री साक्षी निषाद (9) व पुत्र अनमोल (5) हैं।

दहेज और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराई थी पत्नी

शादी के कुछ दिन बाद से ही जितेंद्र पत्नी को मारता-पीटता था। कई बार दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर पंचायत भी हुई। पंचायत के बाद कुछ दिन दोनों में मामला ठीक ठाक रहता। उसके बाद जितेंद पत्नी से मारपीट करने लगता। डेढ़ वर्ष पूर्व पत्नी मायके चली गई। उसने पति पर दहेज मांगने तथा मारपीट करने का मुकदमा जफराबाद थाने में दर्ज करवाया था।

सोमवार को कोर्ट में दोनों की पेशी थी

उसी मामले में सोमवार को कोर्ट में दोनों की पेशी थी। न्यायाधीश ने दोनों को समझाकर दो दिन एक साथ रहकर मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से निर्णय लेने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद सविता निषाद सोमवार की शाम को अपने भाई के साथ ससुराल आ गई।

शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसी

रात को खाना खाकर वह अपने कमरे में सोई थी कि सविता के तेज से शोर मचाने की आवाज आने लगी। घर व आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। वहां देखा तो सविता के पति जितेंद्र ने सविता के गले, हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर चुका था।

इस बाबत थाना प्रभारी जफराबाद सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि सविता निषाद के भाई सुरेश की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उसको गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed