Jaunpur News: जौनपुर में घायल प्रेमिका को छोड़ प्रेमी फरार, इलाज के अभाव में मौत
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः केराकत कोतवाली क्षेत्र के बराई के औदर बस्ती में बृहस्पतिवार की सुबह एक किशोरी की हत्या कर शव फेंके होने की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा व एसपी सिटी अरविंद वर्मा भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। एसपी ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए परिजनों को आश्वासन दिया।
पुलिस के अनुसार रात में प्रेमी अपनी प्रेमिका को बाइक पर बिठाकर जा रहा था। उसी समय घायल होकर दोनों सड़क पर गिर पड़े। प्रेमिका को गंभीर हाल में देख प्रेमी मौके से फरार हो गया। रात की ठंड और सुनसान जगह के कारण उपचार के अभाव में किशोरी की हालत बिगड़ गई।
किशोरी के ननिहाल वाले जानकारी मिलने पर पहुंचे और वाराणसी जिले के एक निजी अस्पताल में किशोरी को ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की मामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश में जुट गई।
ननिहाल में रहती थी मृतका
मृतका ननिहाल में रहती थी। पास के ही एक इंटर कॉलेज में 12 वीं की छात्रा थी। घर वालों के मुताबिक वह पड़ोस की एक लड़की के साथ रात 11 बजे तक पढ़ रही थी। पता चला कि वह वाराणसी जिले के शिवम नामक लड़के से फोन पर बातचीत करती थी। घर वालों ने आशंका जताई कि इसी दौरान मध्य रात के समय उक्त लड़का आया और बाइक पर उसे बिठाकर ले गया।
खून से लथपथ मिली किशोरी का शव
घबराहट में घर से पांच सौ मीटर दूर जाने पर नट बस्ती के पास नहर कुलाबे की पुलिया से उसकी बाइक टकरा गई और दोनों घायल हो गए। युवक किशोरी की गंभीर अवस्था देख उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गया। सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि नहर के रजवाहे की पुलिया पर एक खून से लथपथ किशोरी का शव मिला है।
आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
सूचना पर कोतवाल अवनीश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में जुट गई। कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि मृतका के शरीर पर एक तरफ चोट के निशान हैं। मामी की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक शिवम घर से फरार है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन