बरसठी में भाजपा नेता के गनर की मौत मामले में जांच शुरू, एसपी ने सीओ मछलीशहर को सौंपी जांच की कमान
बरसठी, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में भाजपा नेता मनोज सिंह को सुरक्षा में तैनात सिपाही 32 वर्षीय रत्नेश प्रजापति को रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। इस घटना की विभागीय जांच शुरू हो गई है। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने सीओ मछलीशहर गिरेंद्र सिंह को जांच की कमान सौंपी है।
मनोज सिंह की अनुपस्थिति में उनके गांव बरसठी के बेलौनाकला (बबुरी) स्थित फार्म हाउस पर सुबह करीब छह बजे कारबाइन से गोली चली। यहां गोली आरक्षी रत्नेश प्रजापति के सिर में लगी थी।
इससे उनकी मौत हो गई। मृत रत्नेश मऊ के सरायलखंसी के अलीनगर के निवासी थे। गत दो सितंबर को रत्नेश व उनके साथी सिपाही रजत पांडेय को मनोज सिंह की सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया था। घटना के समय मनोज सिंह दिल्ली में थे।
वहीं मौत के बाद जिला अस्पताल जौनपुर पहुंचे रत्नेश के परिजनों ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है किउनके पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है। मुकदमा दर्ज कर छानबीन कराई जाए।
असावधानीवश गोली चली
एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रत्नेश प्रजापति कारबाइन की सफाई कर रहे थे। असावधानीवश गोली चल गई, जिससे उनकी मौत हो गई। मामले की जांच एसपी ने मछलीशहर के सीओ को सौंपी है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बारे में पूछने पर कहा कि अभी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम करने वाले तीन सदस्यीय पैनल में जिला अस्पताल के डा. वीके सोनकर, सीएचसी सिकरारा के डा. अजय कुमार मौर्य व मुंगराचादशाहपुर के डा. धीरज शामिल हैं।
तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर किसी तरह का शक न रहे, इसलिए 3 डॉक्टरों के पैनल से मृत अरक्षी रत्नेश प्रजापति के शव को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्ट मार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग कराई गई।
सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने की थी जांच की मांग
सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने जिला अस्पताल में मृत आरक्षी रत्नेश प्रजापति के परिजनों से मिलकर संवेदना जताई थी और मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की थी । उन्होंने कहा था कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ेंः बरसठी में भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर ने खुद को मारी गोली, जिला अस्पताल में मौत
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन