Jaunpur News: जौनपुर में अवैध संबंध के चलते महिला की हत्या, पति की तहरीर पर प्रेमी गिरफ्तार
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के महराजगंज थाना क्षेत्र के भोगीपुर कठार गांव में गुरुवार सुबह एक दलित बस्ती में रहने वाली छह बच्चों की मां 38 वर्षीय गुंजन देवी का शव उनके घर के पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मिला।
महिला की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मृतका के पति गप्पू उर्फ सुनील कुमार, जो परदेस से काम कर लौटे थे, ने घटना की सूचना पुलिस को दी। विवाहिता की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।
बताया जा रहा है कि यह हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई, जिसमें आरोपी और विवाहिता के बीच लंबे समय से चल रहा प्रेम प्रसंग सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका के पति गप्पू उर्फ सुनील कुमार ने गांव के ही बृजेश कुमार पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ बदलापुर प्रतिमा वर्मा ने बताया कि बृजेश कुमार (26) को उस समय पकड़ा गया जब वह भागने की कोशिश कर रहा था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय और क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति ने गांव के ही एक युवक पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी और साक्ष्य जुटाने में जुट गई।
आरोपी प्रेमी ने कबूला जुर्म
पुलिस की जांच में सामने आया कि गुंजन देवी का गांव के बृजेश कुमार नामक युवक से पिछले आठ वर्षों से अवैध संबंध था। पति को इस संबंध की जानकारी हो चुकी थी, जिसके बाद गुंजन ने बृजेश से दूरी बनाना शुरू कर दी थी। यह बात बृजेश को नागवार गुजरी और उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
शुक्रवार सुबह, जब बृजेश गांव से भागने की कोशिश कर रहा था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि गुंजन ने उसे छोड़ने की कोशिश की थी, जिससे नाराज होकर उसने उसकी हत्या कर दी।
पिछले 8 साल था महिला से संबंध
आरोपी ने खुलासा किया कि पिछले आठ वर्षों से उसका विवाहिता के साथ संबंध था। पति की जानकारी के बाद जब विवाहिता ने उससे मिलना बंद कर दिया, तो उसने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है, और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायालय
थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में राजाबाजार चौकी इंचार्ज मंशा राम गुप्ता और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।