Jaunpur News: धोखाधड़ी के मामले में मछलीशहर नगर पंचायत अध्यक्ष गए जेल, 13 ट्रेलरों को फर्जी तरीके से बेचने का आरोप

मछलीशहर, बीएनएम न्यूजः सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने धोखाधड़ी और फर्जी तरीके से कागजात तैयार करके ट्रेलर बेचने के आरोप में मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन संजय जायसवाल की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस ने चेयरमैन को मंगलवार की रात हिरासत में लिया था। उनके खिलाफ 11 सितंबर को छोटे भाई अनुराग जायसवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। नगर के शादीगंज मोहल्ला निवासी नगर अनुराग जायसवाल ने संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) को प्रार्थना पत्र दिया था।

उन्होंने अपने बड़े भाई नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल एसकेपी रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी मछलीशहर में अपने 13 ट्रेलर लगवाए थे, लेकिन उन्होंने धोखाधड़ी कर सभी वाहन अपने कब्जे में ले लिए। उसके बाद बिना उनकी अनुमति के फर्जी कागजात तैयार कर उन्हें बेच दिया।

छोटे भाई ने लगाया आरोप, जांच में सामने आए सबूत

मामले का खुलासा तब हुआ, जब संजय जायसवाल के छोटे भाई ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर गिजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच में पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने संजय जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की। अब उन्हें विधिक कार्यवाही के तहत जेल भेजा जा रहा है।

गृह सचिव (पुलिस) के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज

शिकायत के बाद संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसकी जांच सीओ को दी गई थी। जांच के के बाद कोतवाली पुलिस 11 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद चेयरमैन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से स्थगन आदेश लिया था।

हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

इसे बढ़ाने के लिए मंगलवार को वह हाईकोर्ट गए थे। लेकिन स्थगन आदेश नहीं बढ़ा। वहां से लौटते समय कुंवरपुर टोलप्लाजा के पास पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश किए गए आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। कोर्ट ने जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

संजय जायसवाल पर है ये आरोप

मछलीशहर पुलिस का कहना है कि संजय जायसवाल पर आरोप है कि उन्होंने 13 ट्रेलरों को फर्जी एनओसी के जरिए बिना वाहन मालिक की अनुमति के बेचा और बैंक का लोन चुकाए बिना करोड़ों का फायदा उठाया।

इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह और उप निरीक्षक कृष्णानंद यादव ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को कुँवरपुर टोल प्लाजा पर छापा मारकर चेयरमैन को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इस धोखाधड़ी के जरिए संजय जायसवाल ने करीब पांच करोड़ रुपए का अवैध लाभ कमाया है।

यह भी पढ़ें- Jaunpur News: अनुराग यादव हत्याकांड में एक नाबालिग आरोपी पकड़ा गया, अब तक SI समेत 5 हो चुके गिरफ्तार

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed