Jaunpur News: पुलिस कस्टडी से फरार हत्यारोपी की तलाश जारी, 4 को हिरासत में लेकर पूछताछ
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर। सपा नेता, सभासद बाला लखंदर हत्याकांड का आरोपी जयदीप प्रकाश गायकवाड़ के पुलिस को चकमा देकर पेशी के दौरान फरार हुए 24 घंटे बीत गए इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
हालांकि अभी तक मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने पहले ही इसमें इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया वहीं दो सिपाहियों की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस की दो टीमें महाराष्ट्र रवाना
आरोपी जयदीप प्रकाश गायकवाड़ की तलाश में दो टीमें महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई है। जेल में बंद रहने के दौरान उससे मुलाकात करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। सैदनपुर से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस उच्चाधिकारी महाराष्ट्र पुलिस से भी लगातार संपर्क बनाकर उससे संबंधित जरूरी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं।
कौन था जो आरोपी को बाइक पर बैठकर ले गया
आरोपी जयदीप प्रकाश गायकवाड़ को बाइक पर बैठाकर भागने वाले को चिन्हित करने के लिए पुलिस टीमें न्यायालय परिसर के आसापास व रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। कुछ नंबर भी सर्विलांस पर लगाए गए हैं।
फरवरी 2021 में हुई थी सपा नेता की हत्या
बता दें कि एक फरवरी 2021 की रात साढ़े आठ बजे बदमाशों ने सिटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सैदनपुर गांव के निवासी बाला लखंदर यादव को मौत के घाट उतार दिया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मड़ियाहूं के ब्लॉक प्रमुख समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
10 फरवरी 2021 को आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी
जीआरपी पुलिस की जांच में बाला को मौत की नींद सुलाने वाला सैदनपुर गांव निवासी ओमचंद्र गुप्ता उर्फ पवन, उमेश गौड़, मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रामपुरनदी गांव निवासी रितेश सिंह व महाराष्ट्र के सोलापुर के जयदीप प्रकाश गायकवाड़ को 10 फरवरी 2021 को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
फरार हत्यारोपी की तलाश में टीमें गठित
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को जयदीप प्रकाश गायकवाड़ को दीवानी न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था, जहां वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
फरार हत्यारोपी की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। जगह-जगह दबिश दी जा रही हैं। अभी तक चार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः सपा नेता बाला लखन्दर यादव हत्याकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर दीवानी न्यायालय से फरार, तलाश जारी
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन