Jaunpur News: देव दीपावली पर 51 हजार दीपों से जगमग होगा शीतला चौकियां धाम

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के शीतला चौकियां धाम में 15 नवंबर को इस साल की भव्य देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा। मां शीतला का दरबार और पवित्र सरोवर 51 हजार दीपों और रंगीन झालरों से जगमगाया जाएगा, जिससे मंदिर परिसर में दिव्य आभा बिखरेगी। इस मौके पर भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का आगमन होगा

आयोजन से पहले, 14 नवंबर को कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का आगमन होगा, जो मां शीतला का दर्शन करेंगे और भक्तों को प्रवचनों से लाभान्वित करेंगे। शुक्रवार को आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए प्रशासन और आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा, पार्किंग और भीड़ प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

गोरखपुर के सांसद रवि किशन होंगे कार्यक्रम में शामिल

मां श्री शीतला धाम कुण्ड कार्य समिति ट्रस्ट की ओर से हर साल की तरह इस बार भी देव दीपावली का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यसमिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी ने बताया कि 15 नवंबर को विशेष रूप से गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन का आगमन भी होगा।

सुरक्षा व्यवस्था पर सिटी मजिस्ट्रेट ने की बैठक

शुक्रवार शाम को एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन ने चौकियां धाम में बैठक की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग आदि विषयों पर चर्चा कर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। एसपी सिटी ने कहा कि अन्य कई थानों की भी फोर्स को सुरक्षा में लगाया जाएगा।

इस अवसर पर आयोजन संयोजक सतीश कृष्ण तिवारी, एसपी सिटी अरविंद वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, कोषाध्यक्ष संजय माली, उपाध्यक्ष अनिल सोनकर, महामंत्री जय बिंद, पवन उपाध्याय, सुमित त्रिपाठी, संतोष सोनकर, सुरेंद माली, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी और अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः उमानाथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का प्रयास, साइबर सेल कर रही जांच, आप ऐसे बचें

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन