Jaunpur News: बरसठी में विनोद शुक्ल हत्याकांड में उदासीनता बरतने के आरोप में हलका दरोगा लाइन हाजिर, 14 लोगों के खिलाफ FIR

vinod shukla khargapur barsathi

बरसठी, बीएनएम न्यूजः बरसठी थाना क्षेत्र के खरगापुर (खोइरी) में गुरुवार की रात 47 वर्षीय विनोद कुमार शुक्ल की हत्या मामले में पुलिस अधिक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने उपनिरीक्षक महंगूराम को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है।

उधर जद्दोजहद के बाद पोस्टमार्टम के जौनपुर के रामघाट पर विनोद शुक्ल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। स्थिति यह रही कि हत्यारोपित पिता व भाइयों के भय से नात-रिश्तेदार व एक भी ग्रामीण न तो अस्पताल देखने पहुंचे न ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए। विनोद को मुखाग्नि उनका 18 वर्षीय पुत्र विशेष शुक्ल ले दी।

पत्नी और बच्चों का नहीं थम रहा आंसू

किसी ने सपने में भी नही सोचा था कि विनोद का हंसता-खेलता परिवार पल भर में बिखर जाएगा। विनोद के बच्चों में पुत्री प्रिशा को तो पता भी नहीं है कि उसके सिर से अब पिता का साया उठ गया, जबकि बड़े पुत्र विशेष का रो-रोकर बुरा हाल है।

पत्नी सुमन के तो आँसू थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, वह बार-बार अचेत हो जा रही है। उधर, घटना को सुनकर आस-पास के लोगों का कलेजा दहल गया। कलंकित हुए भाई व पिता के रिश्ते की चर्चा शुक्रवार पूरे दिन क्षेत्र भर में होती रही।

 तो बच जाती विनोद की जान

बताया जा रहा है कि, घरवालों ने विनोद की पिटाई करने के बाद लगभग एक घंटे कमरे में बंद रखा। इस दौरान सिर में लगी गंभीर चोट व अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी हालत बिगड़ती गई। यदि समय पर उपचार मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी।

अपने हिस्से की जमीन चाहता था विनोद

मृतक विनोद और उसके भाइयों व पिता से जमीन को लेकर काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। माता-पिता के जीवित होने के नाते सारी जमीन उनके नाम थी। विनोद अपने हिस्से की जमीन चाहता था, लेकिन जमीन नही मिल पा रही थी। पिता घर से कुछ दूर सड़क पर थोड़ी जमीन दिए जरूर थे, लेकिन दो-तीन कमरे के बाद अन्य कार्य करवाने पर रोक लगा दी थी।

घर वालो के बुलाने पर मुंबई से आया था विनोद

विनोद शुक्ला मुंबई में ही रहकर नौकरी कर अपना परिवार चलता था। बताया जा रहा है कि घरवालों के कई बार बुलाने पर वह परिवार सहित आया था। लोगों ने बताया कि पूजा में शामिल होने के लिए छपे कार्ड में उसका नाम तक नहीं लिखा गया था। यही वजह थी कि वह पूजा में सम्मिलित होने नहीं आ रहा था, लेकिन भूमि बंटवारे के मामले को सुलझाने की बात कहकर उसे परिवार के लोगों ने बुलाया था।

14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इधर, पुलिस ने विनोद के पत्नी सुमन शुक्ला के नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने उनके पिता कैलाश व मां धर्मशीला, भाई मनोज, प्रदीप, प्रमोद, संदीप, आनंद के अलावा मनोज की पुत्री ख़ुशी, पुत्र रिशु व पत्नी कुसुम, प्रमोद की पत्नी नीतू, बहन निधि तिवारी, बुआ रेखा मिश्रा व सरोजा मिश्रा सहित कुल 14 लोगों के ख़िलाफ़ हत्या सहित बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 127(2), 351(3), 103(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारोपियों की धर-पकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ेंः बरसठी में आपसी विवाद में सगे भाइयों में मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत

यह भी पढ़ें- जौनपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, एक झुलसा; कई जगहों पर मकान ढहे

You may have missed