Jaunpur News: छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी को छत से फेंका, जौनपुर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

जौनपुर, बीएनएम न्यूज: Jaunpur News: जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक किशोरी को छेड़खानी का विरोध करने पर छत से नीचे फेंकने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, 20 सितंबर की रात अनुसूचित जाति की किशोरी जब सामान लेने जा रही थी, तब एक भवन की छत पर मौजूद जिम संचालक ने उसे बुलाया। किशोरी के वहां पहुंचने पर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उससे छेड़खानी की। जब किशोरी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धक्का देकर छत से नीचे फेंक दिया और सभी फरार हो गए। घायल किशोरी को उसके परिवार ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार देर रात तहरीर मिलने पर जिम संचालक सत्यम सिंह निवासी कुसरना, राजा साहब निवासी पोखरा पचहटिया सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

धक्का देकर गिरा दिया गया

सीओ सिटी देवेश सिंह ने कहा कि एक अक्टूबर को अनिल सोनकर द्वारा दी गई तहरीर में 20 सितंबर की घटना का जिक्र किया गया था। तहरीर में बताया गया है कि किशोरी सामान लेने गई थी और लौटते समय जिम संचालक ने उसे ऊपर बुलाया। वहां पहुंचने पर उसे धक्का देकर गिरा दिया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए उसे पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में नामजद पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं और जांच जारी है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed