यूपी के कई जिलों को जोड़ेगा जौनपुर का यह हाईवे, जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण; अब आया नया अपडेट
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः पूर्वांचल के आजमगढ़, गोरखपुर व जौनपुर सहित कई जिलों से प्रयागराज को जोड़ रहे मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर में जाम की समस्या से निदान के लिए प्रस्तावित बाईपास अब फोर लेन की जगह टू-लेन बनेगा। जिम्मेदारों का दावा है कि जल्द ही भूमि अधिग्रहण, टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
85 किमी मार्ग के लिए 850 करोड़ स्वीकृत
2017 में हुई थी बाईपास निर्माण की घोषणा
टू-लेन बाईपास निर्माण की तैयारी
चुनाव के बाद सरकार बदल गई और भाजपा सरकार आ गई। योगी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हस्तांतरित करने का आदेश स्टेट हाइवे अथारिटी को दे दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सर्वे कर डीपीआर तैयार किया गया, लेकिन वर्ष 2024 में केंद्र सरकार ने अंदावां प्रयागराज से पकड़ी जौनपुर तक 85 किलोमीटर लंबे मार्ग को बनाने की घोषणा कर दिया जिसमें इस बाईपास निर्माण को भी शामिल किया गया था, लेकिन अब उस प्रोजेक्ट से अलग कर टू-लेन बाईपास निर्माण की तैयारी चल रही है।
प्रयागराज में महाकुंभ के पहले बाईपास निर्माण शुरू
निर्माण की जिम्मेदारी देख रहे साइट इंजीनियर रजनीश यादव ने बताया कि अब बाईपास टू-लेन बनेगा। इसकी लंबाई 5.1 किलोमीटर होगी। सड़क निर्माण में पड़ने वाले बिजली के खंभे आदि को हटाने व व्यवस्थित करने में आने वाले खर्च का ब्योरा बिजली व विभिन्न विभागों से मांगा गया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ, आजमगढ़ प्रखंड श्रीप्रकाश पाठक ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ के पहले बाईपास निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन