Jaunpur News: पिकअप सवार लोगों ने पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में 3 पशु तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जिले के तीन थानों की पुलिस टीम से पशु तस्करों की सरपतहां थाना के पटैला में शनिवार की रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों पशु तस्करों के पैर में गोली लगी, इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इनके पास से तीन देसी तमंचे, दो खोखा, एक मिस कारतूस व एक कारतूस, एक पिकअप, चार गोवंश और एक हजार रुपये बरामद हुआ। तीनों अभियुक्तों को घायल अवस्था में पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

सूचना मिलने पर सरपतहां थानाध्यक्ष अरविंद सिंह अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहन और वांछित अभियुक्तों की तलाश में सरपतहां मोड़ पर मौजूद थे। पुलिस को खबर मिली कि एक पिकअप पर गोवंश लादकर कुछ गो तस्कर गोवध के लिए सूरापुर सुल्तानपुर की तरफ से आ रहे हैं। इसी रास्ते से शाहगंज जाएंगे। इनके पास अवैध असलहा और कारतूस भी है।

पुलिस वालों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया

सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस सड़क के दोनों किनारों पर घेराबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद चार पहिया वाहन तेजी से सूरापुर की तरफ से आती हुई दिखी। पुलिस टीम ने जब टाॅर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया तो जहां पिकअप चालक पुलिस वालों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया वहीं दूसरी ओर पिकअप सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पशुतस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग

पिकअप चालक वाहन को पट्टीनरेंद्रदपुर की तरफ लेकर भागने लगा। पशुतस्करों के संबंध में थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष शाहगंज रोहित मिश्रा और जौनपुर कंट्रोल रुम को सूचना दी। पट्टीनरेंद्रपुर की तरफ भाग रहे पिकअप चालक का पीछा थानाध्यक्ष सरपतहां ने शुरू किया।

पटैला मोड़ पर पहुंचते ही पिकअप को थानाध्यक्ष शाहगंज व थानाध्यक्ष खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम ने घेर लिया। चारों ओर से अपने को घिरा देखकर पशुतस्कर पटैला की तरफ भागने लगे। पशुतस्करों ने पुलिस टीम को निशाना बना कर फायरिंग कर दी, आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने फायरिंग तीनों घायल हो गए। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

यह हैं पशु तस्कर

पहला बदमाश खेतासराय के लेदरहीं गांव निवासी शहाबुद्दीन के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी, दूसरा बदमाश शाहगंज के मजडीहा निवासी मोहम्मद अरशद के बाएं पैर में घुटने के नीचे, तीसरा बदमाश शाहगंज क्षेत्र के बड़ौना निवासी गोविंद कुमार के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी।

पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजित सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी पशुतस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आठ महीने में 32 मुठभेड़, 34 घायल दो की मौत

जिले में जनवरी से लेकर अगस्त तक 32 मुठभेड़ हुए हैं। इसमें से 34 गोली लगने से घायल हुए हैं तो वहीं दो की मौत हो गई इसमें एक लाख का इनामियां प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस निवासी नेवादा ईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा की पांच जून को पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई। इसके खिलाफ 42 मुकदमें थे।

यह मुकदमें प्रदेश के कई जिलों समेत महाराष्ट्र में थे। एक लाख का पुरस्कार घोषित अपराधी सुमित कुमार उर्फ मोन चवन्नी निवासी नरईबाध दमिलिया थाना सरायलखंसी मऊ को एक जुलाई 2024 को मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया। जिसके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जनपदों समेत बिहार में भी कुल 24 मुकदमें दर्ज थे।

यह भी पढ़ें- जौनपुर में नौकरानी से दुष्कर्म मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, तस्वीर वायरल करने की देता था धमकी

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed