Jaunpur News: आज से शुरू होगा दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन

बदलापुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। महोत्सव का शुभारंभ आज 7 दिसंबर को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के मुख्य अतिथि के रूप में होगा।

वे सुबह जूनियर हाईस्कूल श्रीकृष्णनगर में बने स्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे, उसके बाद जनपद में चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

2.30 बजे करेंगे मेले का उद्धाटन

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 12:45 बजे से सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के सभागार में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद, वे 2:20 बजे से सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में आयोजित महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। शाम 3:00 बजे वे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

दूसरे सत्र में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा करेंगे उद्घाटन

महोत्सव के दूसरे सत्र में प्रदेश के ऊर्जा और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा शामिल होंगे। वे सांस्कृतिक संध्या सत्र का उद्घाटन करेंगे और पट्टी दयाल में बन रहे विद्युत परिवर्तन वर्कशॉप का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, नगर विकास से संबंधित कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का धमाल

इस आयोजन में देश-विदेश के कई कलाकार अपनी कला प्रस्तुत करेंगे। अंतरराष्ट्रीय सूफी गायिका ममता जोशी शामिल होंगी। वहीं भोजपुरी स्टार विजय चौहान एवं शिल्पी राज भी शामिल होंगे। आसामी लोक नृत्य बिहू का भी मंचन किया जाएगा। उज्जैन के कलाकारों द्वारा तोप का प्रदर्शन किया जाएगा ‌। थारू लोक नृत्य पीलीभीत के कलाकार राणा सिंह भी शामिल होंगे। लोग गायिका मानसी सिंह तथा इंडियन आइडल बिहार की गायिका सौम्या मिश्रा अपनी कला प्रस्तुत करेंगी।

यह भी पढ़ें- जौनपुर में 389 मस्जिदों की जांच, 36 से स्पीकर उतारे गए, जानें- पूरा मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed