Jaunpur News: जौनपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, एक झुलसा; कई जगहों पर मकान ढहे

महराजगंज में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले में तेज बारिश (Heavy Rain In Jaunpur) के बाद आकाशीय बिजली ( Lightning) गिरने से महिला समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक झुलस गया। मौत की घटनाएं महराजगंज व बरसठी (Barsathi) क्षेत्र में हुई। इस दौरान कई जगहों पर जहां मकान धराशायी हो गए तो कई मवेशियों की जान चली गई।

बरसठी के हरद्वारी गांव में शनिवार शाम को 70 वर्षीय सूर्यबली पाल मवेशी को बसुही नदी के पास मंदिर पर चराने गए थे। तभी बारिश व तेज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे चरवाहे ने घटना की सूचना परिजनों को दी।

वहीं, महराजगंज के सवसा गांव के अशोक सरोज की पत्नी 42 वर्षीय गीता सरोज कच्ची दीवार से बने छप्पर के घर में सो रही थी। वहीं बगल में बेटा भी दूसरी चारपाई पर सो रहा था। रात्रि में तेज बारिश के साथ जब जोर से कड़कने की जोर से आवाज के साथ बिजली गिरी उसकी चपेट में आने से गीता मौके पर ही मौत हो गई।

चारपाई पर सो रहा 20 वर्षीय बेट लवकुश भी बुरी तरह से झुलस गया। बिजली की आवाज सुनकर गीता की बेटी अंतिमा जब छप्पर में आई देखा कि मां की माैत हो चुकी थी। लवकुश को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर राजस्व टीम व थानाध्यक्ष ओपी पांडेय टीम के साथ कानूनी कार्रवाई पूरी की।

विशालकाय पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित

बरईपार स्थित हनुमान मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने से लगा इनवर्टर व बैटरी फट गई। वहीं क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक घरों व चौराहे पर स्थित आधा दर्जन दुकानों स्टेपलाइजर, स्विच बोर्ड सहित बिजली के उपकरण जल गए।

सिकरारा बरईपार रोड पर शेरवा बाजार में सड़क के किनारे खड़े पुराना विशालकाय पेड़ गिर गया। यातायात बाधित हो गया व पेड़ की जद में आने से उधर लगे पांच बिजली के खंभे व उसमें लगा केबिल क्षति ग्रस्त हो गया।

बिजली गिरने से ईट भट्ठे की चिमनी क्षतिग्रस्त

करियांव मीरगंज बाजार में शुक्रवार की देर रात शुरू हुई जमकर बारिश के दौरान रात अशोक उमर वैश्य में एक ईट चिमनी पर आकाशीय बिजली गिरने से चिमनी दो हिस्सा में चिटक गई। दो मजदूर बाल बाल बाल बच गए।

शाहगंज के सबरहद उजरौटी गांव निवासी इंद्रेश राजभर व रसूल पुर गांव निवासी मित्तन, संगीता व रामनेत व ताखा पूरब गांव निवासी जोगिंदर का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। सुबह में परिवार के लोग जगे हुए थे। जिसकी वजह से कोई जन हानि नहीं हुई। जिससे गृहस्थी का सामान बरबाद हो गया।

जिले में कई पशुओं की मौत

बदलापुर क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव में शुक्रवार की रात लालचंद्र सरोज की आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। वहीं, जफराबाद थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में अमरनाथ यादव के घर आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई। वहीं शिवापार के राजेंद्र यादव के घर पर बिजली गिरने से जहां छत से सटे पिछले हिस्से की दीवार टूट गई। टिनशेड में बंधी भैंस मर गई।

मुंगराबादशाहपुर के चेरापुर तरहठी गांव में रामसुमेर यादव भारी बारिश से कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया, जिसके मलबे में दबकर दो भैंसों की मृत्यु हो गई। सिरकोनी क्षेत्र के बीबीपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान अमरनाथ यादव के गाय की मौत हो गई। वहीँ गाय के पास खेल रहा बालक बाल-बाल बच गया।

आकाशीय बिजली से दुर्गा देवी मंदिर का गुंबद टूटा

जौनपुर। खुटहन के उसरौली शहाबुद्दीनपुर गांव स्थित दुर्गा देवी मंदिर के पुजारी लक्ष्मी शंकर मिश्र ने बताया कि देर रात बिजली गिरने से मंदिर का आधा गुंबद ढह गया। रुस्तमपुर गांव में पांच दशक पुराना विशाल पीपल का पेड़ सुशील तिवारी के मकान की छत पर गिर गया। इसी तरह हैदरपुर गांव में राजकुमारी देवी का कच्चा मकान, रामप्रकाश यादव, भारत गौतम व रामबचन का कच्चा मकान बरसात के चलते ढह गया।

सुजानगंज में सराय केवट गांव में बीती रात्रि आकाशीय बिजली गिरने से लक्ष्मी नारायण मंदिर का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया। इसी प्रकार प्राथमिक बेलवार के बाउंड्री वॉल-पे लगे गेट का पिलर भी क्षतिग्रस्त हो गया। बेलवार गांव निवासी अशोक पटेल के घर का फ्रिज, मीटर बॉक्स आदि जल गए।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में दहेज में चेन न मिलने पर दिया तीन तलाक, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ेंः Bhadohi News: सिपाही के साथ कथित तौर पर ‘फरार’ भाजपा नेत्री आई सामने, पति पर लगाया गंभीर आरोप

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed