Jaunpur News: पूर्व विधायक ज्वाला यादव के बेटे विवेक यादव भाजपा में शामिल, मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सदस्यता ग्रहण कराया

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः मुंगराबादशाहपुर में आयोजित भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में रविवार को मछलीशहर के पूर्व विधायक स्व. ज्वाला प्रसाद यादव के बेटे विवेक यादव ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। राज्य सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग पूर्व औद्योगिक विकास, धर्मवीर प्रजापति ने दावा किया कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस बार 400 पार सीटों के साथ नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इस बार जौनपुर जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा भारी मतों से जीत रही है। मछलीशहर से बीपी सरोज और जौनपुर से कृपाशंकर सिंह काफी वोटों से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया इसके साथ प्रदेश में अपराध मुक्त समाज की योगी आदित्यनाथ के परिकल्पना को रेखांकित किया।
आज मुंगरा बादशाहपुर में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमी मुख्य अतिथि मा मंत्री श्रीं धर्मवीर प्रजापति जी ने जौनपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री कृपाशंकर सिंह जी को जिताने कि अपील की. pic.twitter.com/MYFUDDE4lD
— Sushma Patel MLA (@SushmaMla) May 12, 2024
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, बदलापुर के विधायक रमेश मिश्र, चेयर मैन कपिलमुनि, पूर्व विधायक सुषमा पटेल आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया। सीमा द्विवेदी ने कहा कि जौनपुर लोकसभा सीट से कृपाशंकर सिंह को सभी वर्ग का समर्थन मिल रहा है। पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिला है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन