Jaunpur News: ससुराल में पैसे के लेन-देन के विवाद में युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर

मड़ियाहूं, बीएनएम न्यूजः नेवढ़ियां थाने क्षेत्र के जूड़ापुर गांव में शुक्रवार को पैसे के लेद-देन के विवाद में ससुराल पक्ष ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोप है कि 80 हजार रूपये भी छीन लिए। घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मड़ियाहूं के भुसेहरा निवासी मनीष कुमार मौर्य का विवाह बरसठी के धर्मदासपुर गांव में हुआ है। शादी के कुछ दिन बाद से ससुराल वालों से लेनदेन का विवाद चल रहा है। शुक्रवार को ससुराल पक्ष के लोगों से मड़ियाहूं बाजार में भेंट के दौरान बातचीत में विवाद खत्म करने पर सहमति बनी।
मनीष को चाकू मारकर किया घायल
मनीष के पिता राजेंद्र प्रसाद मौर्य का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने कहा कि 80 हजार रुपये लेकर आओ, पंचायत कर विवाद खत्म कर दिया जाएगा। मनीष घर से 80 हजार रुपये लेकर उनके बुलावे पर नेवढ़िया के जूड़ापुर पहुंच गया। बातचीत होते-होते रात के आठ बज गए। इसी बीच विवाद बढ़ने पर सुसराल पक्ष के एक व्यक्ति ने मनीष के पेट में चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया, जिससे गंभीर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलावस्था में मनीष ने किसी तरह मोबाइल से घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उपचार के लिए रामनगर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया।
ससुराल पक्ष के लोगों ने छीन लिए 80 हजार
राजेंद्र प्रसाद मौर्य का आरोप है कि घायल करने के बाद ससुरालीजन सुलह करने के लिए मंगाए गए 80 हजार रुपये छीनकर भाग गए। थानाध्यक्ष प्रशांत पांडेय ने कहा अभी किसी की तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर मुकदामा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस घटना से पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ेंः जौनपुर में मासूम से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास, दो साल बाद आया फैसला
यह भी पढ़ेंः स्कूल में आपत्तिजनक स्थिति में शिक्षिका के साथ धरे गए गुरुजी, अभिभावकों ने किया हंगामा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन