जौनपुर पुलिस ने 10 जुआरियों को पकड़ा, फड़ में रखे गए थे 1 लाख रुपए, कई फोन और पांच बाइक भी जब्त

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर मुहल्ले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए के फड़ पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस ने एक लाख रुपये के साथ 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र, राज कालेज चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव और भंडारी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश पांडेय ने अपने दल के साथ राज कॉलेज मैदान के पास शाहबुद्दीनपुर मुहल्ले में छापेमारी की। मौके पर पुलिस ने जुए का खेल होता पाया और सभी 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।

फड़ पर एक लाख रुपये की राशि पड़ी थी, जबकि जामा तलाशी के दौरान नौ हजार पांच सौ रुपये बरामद किए गए। इसके अलावा, पुलिस ने कई मोबाइल फोन और पांच बाइक भी जब्त किए।

पुलिस ने 10 आरोपियों को पकड़ा 

अंकित जायसवाल पुत्र अमीर जायसवाल निवासी नगर कोतवाली के बेगमगंज, गौराबादशाहपुर के धर्मापुर निवासी अच्छेलाल निषाद पुत्र हरिबंश निषाद, नगर कोतवाली के मुफ्ता मुहल्ले निवासी इरफानुल पुत्र मोहम्मद रफीकुल, विजय सोनकर पुत्र मूलचंद सोनकर निवासी सूक्खीपुर, नंदलाल पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी दाउदपुर, मनीष सोनकर पुत्र वासदेव सोनकर, सोनू पुत्र बद्री सोनकर बेगमगंज, सुभाष यादव पुत्र राजबली यादव निवासी कालीचाबद लाइनबाजार, अंबुज यादव पुत्र अमर बहादुर यादव निवासी कुहिया थाना सरायख्वाजा और मनीष कुमार सिंह अतेंद्र सिंह निवासी शेरवा थाना सिकरारा को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ बोले, ‘रूल ऑफ लॉ’ ने बदला उत्तर प्रदेश का परसेप्शन

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed