Jind News: महिला पहलवान विनेश फोगाट को 11-11 हजार रुपये देकर सम्मानित करेंगी 24 खापें

जाट धर्मशाला में बैठक में भाग लेते जिले की खापों के प्रधान व प्रतिनिधि।

नरेन्द्र सहारण, जींद। Vineesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण डिसक्वालिफाई हुई महिला पहलवान विनेश फोगाट को सम्मानित करने के लिए खापें सामने रही हैं। रोहतक के नांदल भवन में 25 अगस्त को होने वाले महिला पहलवान विनेश फोगाट के सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर जींद की सभी 24 खापों की बैठक गुरुवार को जाट धर्मशाला में हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि सभी खाप 11-11 हजार रुपये देकर जींद जिले की खापों की तरफ से विनेश फोगाट को सम्मानित करेंगी। बैठक की अध्यक्षता दाड़न खाप के प्रधान सूरजभान घसो ने की।

सम्मानित करने का निर्णय

सर्वखाप मंच के प्रेस प्रवक्ता उमेद सिंह जागलान ने बताया कि सभी खापों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तथा विनेश फोगाट को सम्मानित करने के लिए विचार रखे। सभी खाप प्रधानों ने अपनी-अपनी खाप की तरफ से 11-11 हजार रुपये से विनेश फोगाट को सम्मानित करने का निर्णय लिया। इसके अलावा नांदल भवन में होने वाले इस सम्मान समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने का भी फैसला लिया। जागलान ने कहा कि विनेश फोगाट ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के नाम को चार चांद लगाए हैं। इसलिए उनको सम्मानित करने का दायित्व प्रदेश के हर व्यक्ति कोह है। इस सम्मान समारोह में हर व्यक्ति की भागीदारी हो, इसके लिए सभी खाप अपने-अपने अधीन आने वाले गांवों से पैसे इकट्ठे करेंगी। एक खाप 11 हजार रुपये इकट्ठा करेगी। बाद में सभी खाप यह पैसे इकट्ठे करके विनेश फोगाट को सम्मानित करेंगी।

बैठक को कंडेला खाप प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, नोगामा खाप प्रधान सुरेश बहबलपुर,  उझाना खाप से रोहताश, नरवाना खाप से प्रधान राजबीर मोर, माजरा खाप से गुरविंदर संधु, जुलाना खाप से बसाऊ लाठर, बलबीर चहल, हरपाल ढुल, बुरा खाप से मा. सत्यनारायण, रमेश जामनी, दिलबाग कुंडू ने भी संबोधित किया।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन