ट्रंप के चुनाव न लड़ने पर निश्चित नहीं हूं कि मैं भी लड़ूंगा: बाइडन
बोस्टन, एजेंसी। अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी का अभियान जोर पकड़ चुका है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने चंदा जुटाने के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यदि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन प्रत्याशी नहीं बनते हैं तो मैं निश्चित रूप से नहीं कह सकता कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 2024 में लोकतंत्र के लिए अधिक जोखिम है। वहीं, ट्रंप ने कहा कि यदि वे फिर राष्ट्रपति बनने हैं तो सत्ता का दुरुपयोग नहीं करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रंप को फिर बताया लोकतंत्र के लिए खतरा
राष्ट्रपति बाइडन ने मंगलवार को बोस्टन के बाहर चुनाव के लिए फंड जुटाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वह फिर से व्हाइट हाउस को नियंत्रित करने का दावा कर रहे हैं। लेकिन याद रखना होगा कि ट्रंप अपने समर्थकों से कह चुके हैं कि बदला लेना है, संकल्प लिया कि कीड़े-मकोड़ों को देश से बाहर कर देना है। हम उन्हें जीतने नहीं देना चाहते। वे सत्ता में आएंगे तो लोकतंत्र को नष्ट कर देंगे।
ट्रंप ने फिर राष्ट्रपति बनने पर सत्ता का दुरुपयोग न करने की बात कही
रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी बनने के लिए डोनाल्ड ट्रंप सबसे मजबूत दावेदार हैं। वह पार्टी के अन्य दावेदारों से काफी आगे हैं। इस बीच, ट्रंप ने मंगलवार को फाक्स न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि यदि वे दोबारा राष्ट्रपति चुने जाते हैं सत्ता का दुरुपयोग नहीं करेंगे। कहा, मैं तानाशाह नहीं बनूंगा। ट्रंप बाइडन को लोकतंत्र के लिए खतरा बता चुके हैं।