जस्टिस भल्ला ने कहा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव का शेड्यूल लिया वापस; यह है कारण

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा में ‘हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी’ के चुनाव का जो शेड्यूल शुक्रवार को जारी किया गया था, उसको शनिवार को वापस ले लिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के सेकेंडरी एजुकेशन निदेशक ने उनको पत्र लिख कर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव के शेड्यूल को वापस लेने का अनुरोध किया है।

विद्यार्थियों के हित में लिया गया फैसला

इसमें उन्होंने लिखा है कि सीबीएसई तथा हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के बीच में उक्त चुनाव का शेड्यूल पड़ता है। जस्टिस भल्ला ने बताया कि निदेशक के अनुरोध को स्वीकारते हुए विद्यार्थियों के हित में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव का शेड्यूल वापस लिया गया है। चुनावी शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

6 मार्च को होने थे चुनाव

पहले आयुक्त ने गुरुद्वारा चुनाव हरियाणा की ओर से चुनाव की तारीखों का शेड्यूल जारी किया था। इसके अनुसार 6 मार्च को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव होने थे। अधिसूचना के मुताबिक 9 फरवरी से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने थे। 10 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी थी। 16 फरवरी तक नामांकन दाखिल होने थे। इसके बाद 17 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होनी थी। इसके साथ 21 फरवरी को कैंडिडेट नामांकन वापस लेना था। आयुक्त की ओर से जारी शेड्यूल के तहत सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की वोटिंग होने थे। हरियाणा में पहली बार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के चुनाव हो रहे हैं। अब नए सिरे से अधिसूचना जारी होगी।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed