आगामी गेहूं खरीद सीजन में मंडियों में होनी चाहिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं : डीसी प्रशांत पंवार

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaihal News: डीसी प्रशांत पंवार (DC Prashant Panwar) ने कहा कि आगामी गेहूं खरीद सीजन (Wheat Procurement Season) में जिला की सभी मंडियों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। खरीद कार्य में कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गेहूं उठान का कार्य तय समय सीमा में किया जाए। सभी वाहनों में जीपीएस की व्यवस्था होनी चाहिए।

डीसी प्रशांत पंवार सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में रबी सीजन के प्रबंधों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। डीसी ने खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए कि गेहूं खरीद को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए, ताकि आने वाली शिकायतों का समय पर समाधान हो सके। संबंधित अधिकारी सभी मंडियों, खरीद केंद्रों व सब यार्ड में गेहूं खरीद कार्य की तैयारियों में कोई कमी रह गई है तो वह भी जल्द पूरी करवाएं। संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में मंडियों व खरीद केंद्रों का दौरा करें और कोई भी समस्या आती है तो उसका निपटान करवाएं।

उन्होंने कहा कि किसान व मजदूर को पूरी सुविधा मिलनी चाहिए। मंडियों व खरीद केंद्रों में पीने के पानी, बिजली की व्यवस्था, झरने, तिरपालों आदि की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए। प्रत्येक स्थान पर नमी मापक मीटर पर्याप्त मात्रा में होने चाहिए। सभी खरीद एजैंसियां प्रतिदिन खरीद व उठान की रिपोर्ट जमा करवाना सुनिश्चित करें। अधिकारी इस पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों के साथ लगती सभी सड़कों को दुरूस्त करवाया जाए, ताकि किसानों को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आए। उन्होंने निर्देश दिए कि साईलो में होने वाले खरीद कार्य में सभी व्यवस्था समूचित होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। समय पर किसानों को टोकन इत्यादि व्यवस्था मिलनी चाहिए। सभी गेट पर सीसीटीवी कैमरें हो।

इस अवसर पर एडीसी सी.जय. श्रद्धा, डीएमसी सुशील कुमार, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, कृष्ण कुमार, सत्यवान सिंह मान, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, आरटीए गिरिश कुमार, डीडीपीओ कंवर दमन, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी, सभी खरीद एजैंसियों के अधिकारी व मार्किट सचिव मौजूद रहे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed