Kaithal News: नगर परिषद बैठक के लिए 15 पार्षदों ने लिखा ईओ को पत्र, 13 बिंदुओं पर बैठक बुलाना चाहते हैं पार्षद
नरेन्द्र सहारण, कैथल : Kaithal News: नगर परिषद में हाउस की बैठक बुलाने को लेकर कांग्रेस समर्थित 15 पार्षदों ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के नाम पत्र लिखा है। पार्षदों ने पत्र पर अपने हस्ताक्षर करने के बाद उसे नप की डेयरी डिस्पैच शाखा के इंचार्ज कुलदीप को सौंप दिया है। पार्षदों ने विभिन्न 13 बिंदुओं पर हाउस की बैठक बुलाने की मांग की है। इससे पहले करीब साढ़े चार महीने पहले नगर परिषद में हाउस की बैठक हुई थी। इस बार जो बैठक बुलाई जा रही है उसमें अवैध कालोनियों और स्ट्रीट लाइटों को लेकर मुख्य रूप से चर्चा होगी।
इसके अलावा लाला लाजपत राय मार्केट की पार्किंग को लेकर भी विवाद हो सकता है। पार्षदों की मांग रहेगी कि इस समय ठेका किसके पास है और किस आधार पर ठेका दिया गया था। इसके अलावा प्रदूषण बोर्ड ने नगर परिषद को ग्योंग ड्रेन में गंदगी डालने के कारण जुर्माना लगाया था। इसमें किस अधिकारी के कारण ऐसा हुआ है, इसकाे लेकर भी चर्चा की जाएगी। वार्डों में टेंडर लगाने को लेकर भी पार्षद हंगामा कर सकते हैं। कुछ पार्षदों के आरोप है कि उनके वार्डों के टेंडर नहीं लगाए जा रहे हैं। अब पत्र मिलने के बाद नगर परिषद ईओ और जिला पालिका की तरफ से बैठक बुलाने को लेकर फैसला लिया जाएगा। अगर इन विषयों पर बैठक होती है तो भाजपा और कांग्रेस समर्थित पार्षद आमने सामने हो सकते हैं।
इन विषयों को लेकर की है बैठक की मांग
- 2 जुलाई 2024 को हुई विशेष बैठक की कार्रवाई पर दोबारा से चर्चा का कारण क्या था।
- 22 जुलाई 20224 को विशेष बैठक में जिन कार्यों पर कार्रवाई की मांग की गई थी उनकी रिपोर्ट की कापी और दोबारा से चर्चा।
- नगर परिषद में पिछले दो सालों में कितने पेवर ब्लाक गलियों से निकले और कितने नगर परिषद के स्टाक में हैं।
- अवैध रूप से काटी गई 7200 गज की कालोनी को लेकर चर्चा।
- नप की तरफ से वैध और अवैध कालोनियों में विकास कार्यों को लेकर लगाए गए टेंडर पर चर्चा।
- लाला लाजपत राय पार्किंग के टेंडर को लेकर चर्चा।
- नप की तरफ से लगाए गए 165 सफाई कर्मचारियों की सूची और उन्हें कहां लगाया गया है।
- नप की तरफ से छह महीने में किन किन पार्कों की देखरेख के लिए विभागीय तौर पर बिल पास किए गए हैं।
- नप ने एक साल में कितनी स्ट्रीट लाइटें खरीदी और उन्हें किस-किस वार्ड में लगाया गया।
- नप की तरफ से पिछले छह महीने में लाइटें की रिपेयर के लिए कितनी राशि खर्च की गई।
- प्रदूषण बोर्ड की तरफ से नप को जो जुर्माना लगाया गया है वह किसकी लापरवाही से लगा है।
- पिछले छह महीने में बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए कितनी राशि खर्च की गई है।
- नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर चर्चा।
भाजपा समर्थित पार्षदों ने भी नप चेयरपर्सन को लिखा पत्र
भाजपा समर्थित पार्षदों ने भी शुक्रवार शाम को ही नप चेयरपर्सन को एक पत्र सौंप दिया है। उसमें आगामी हाउस की बैठक में विभिन्न नौ बिंदुओं को शामिल करने के लिए लिखा है। पत्र पर 14 पार्षदों के हस्ताक्षर हैं। पहला बिंदु ही ऐसा है तो शायद पहली बार नप की बैठक में रखा हो।
यह पहला बिंदु शहर में बढ़ रहे सट्टे के काम को बंद करवाने और सट्टेबाजों पर कार्रवाई को लेकर है। इसके अलावा पूर्व नप चेयरमैन की तरफ से दुकानों पर कब्जा, लाइटों की हेराफेरी, मटका चौक निर्माण की जांच, उदय सिंह किले की रिपेयर को लेकर जांच, शहीद स्मारक की दीवार निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार सहित अन्य काम भी शामिल किए हैं। अब यह बैठक भाजपा और कांग्रेस समर्थित पार्षदों के बीच की लड़ाई बन चुकी है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन