Kaithal News: कैथल में समाधान शिविर में आईं 19 शिकायतें, 8 का हुआ समाधान

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर लगाया गया। इसमें डीसी प्रशांत पंवार, डीएमसी सुशील कुमार, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी। वहीं, पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई डीएसपी उमेद सिंह ने की। समाधान शिविर में 19 शिकायतें आई, इनमें से आठ का समाधान मौके पर ही किया।

तत्परता से समाधान सुनिश्चित करें

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिले में किसी भी व्यक्ति को सीवरेज, बिजली, पानी आदि से संबंधित समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस प्रकार की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी तत्परता से समाधान सुनिश्चित करें। डीसी ने वार्ड चार से आई एक महिला की सीवरेज से संबंधित शिकायत सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए। गांव तारागढ़ निवासी पे्रम, हवा सिंह, परमाल, रामकुमार आदि ने मनरेगा स्कीम के तहत काम दिलवाने की मांग की, जिस पर डीसी ने एडीसी को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस मामले की जांच कर समस्या का समाधान करवाएं।

शपथ पत्र लेकर कार्रवाई शुरू की

 

इसी प्रकार सीवन निवासी मोहित, अर्जुन नगर निवासी बलदेव कुमार, खेड़ी सिकंदर निवासी सलिंद्र, गुहणा निवासी कमला देवी, सैर निवासी शमशेर आदि ने परिवार पहचान पत्र में अधिक आय होने संबंधित समस्या रखी। इस पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ पत्र लेकर कार्रवाई शुरू की। इस मौके पर डीआरओ चंद्र मोहन, ईओ कुलदीप मलिक, एडवोकेट शक्ति सौदा के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

चीका में 21 शिकायतों का समाधान

 

गुहला-चीका। एसडीएम कृष्ण कुमार ने अपने कार्यालय में समाधान शिविर लगा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। इस शिविर में 21 शिकायतें आई, जिनमें से 19 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। इस मौके पर एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाली वृद्ध महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को विशेष तवज्जो देते हुए निपटाएं।

कलायत में सुनी समस्याएं

कलायत। एसडीएम सत्यवान मान कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर एसडीएम सत्यवान मान ने कहा कि आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या का प्राथमिकता के साथ समाधान करना प्रशासन का मुख्य ध्येय है। इसलिए सभी अधिकारी आमजन की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उनकी समस्याओं को समाधान करना सुनिश्चित करें। शिविर के दौरान 19 शिकायतें आई, अधिकतर का मौके पर ही निपटान किया गया, अन्य के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

 

यह भी पढ़ेंः लोकसभा अध्यक्ष की बेटी को बदनाम करने की साजिश, हाई कोर्ट ने गूगल को दिया ये निर्देश

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में टीचर ने इंटर की छात्रा से किया दुष्कर्म, ट्यूशन के बहाने अलग कमरे में करता था गंदी हरकत

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed