कैथल में दिनदहाड़े सीमेंट की दुकान से 28 हजार की नकदी चोरी, घटना CCTV में कैद
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सीवन कस्बे का है, जहां तीन अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक सीमेंट दुकानदार के गल्ले से 28 हजार रुपये चोरी कर लिए। यह घटना 14 अक्टूबर की है, जब तीन व्यक्ति एक प्लेटिना मोटरसाइकिल पर आए और दुकानदार को सामान खरीदने के बहाने उलझा कर वारदात को अंजाम दिया।
दो लोगों ने सामान बातचीत में उलझाया
पीड़ित दुकानदार रामप्रसाद ने बताया कि उसकी दुकान “न्यू जनता सीमेंट स्टोर” के नाम से चलती है। घटना के वक्त तीन अज्ञात व्यक्ति दुकान पर पहुंचे। उनमें से दो लोगों ने सामान खरीदने के बहाने उसे बातचीत में उलझा लिया, जबकि तीसरे ने मौके का फायदा उठाकर दुकान के गल्ले से 28 हजार रुपये चोरी कर लिए।
सीसीटीवी फुटेज से घटना का खुलासा
चोरी की घटना के बाद जब रामप्रसाद ने गल्ला संभाला, तो पैसे गायब पाए। इस पर उसने तुरंत अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, जिससे पता चला कि एक व्यक्ति गल्ले से पैसे चुरा रहा था। रामप्रसाद ने यह फुटेज पुलिस को सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
मामले की जानकारी देते हुए सीवन थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि रामप्रसाद की शिकायत पर तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, सीआईए की टीम इस घटना की जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मंदिर से चोरी करने के मामले में आरोपी काबू
पूंडरी चौकी की पुलिस ने मंदिर का ताला तोड़कर नकदी चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू किया है। इस मामले में चौकी पूंडरी पुलिस के एएसआई रामचंद्र की टीम ने जांच करते हुए पूंडरी निवासी आरोपी सचिन को काबू कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हनुमान मंदिर पूंडरी के पुजारी सोहन लाल की शिकायत थी कि नौ अक्तूबर की रात आरोपी सचिन ने मंदिर का ताला तोड़कर चढ़ावे में आए 750 रुपये चोरी किए थे। इसमें थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के कब्जे से 750 रुपये नकदी, टूटा हुआ ताला व ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार बरामद कर लिया गया। आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है। संवाद
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन