Kaithal News: लदाना चक्कू और राजौंद में कॉलेज भवन निर्माण के लिए मिले 62 करोड़

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: कैथल जिले में तीन साल पहले बने दो नए कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए हरियाणा सरकार ने 62 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। इसके तहत लदाना चक्कू कॉलेज के लिए 33 करोड़ रुपये तो राजौंद कॉलेज के लिए 29 करोड़ रुपये मिले हैं। ऐसे में अब जल्द दोनों कॉलेजों के निर्माण कार्य शुरू होने की आस जगी है।

निर्माण के लिए निविदा सूचना जारी होगी

आपको बता दें कि लदाना चक्कू में कॉलेज भवन निर्माण के लिए पिछले साल ही पंचायत ने साढ़े सात एकड़ जमीन उच्चतर शिक्षा विभाग को दी थी। वहीं, अब राजौंद के कॉलेज भवन के लिए भी जगह तय हो चुकी है। जल्द ही निर्माण के लिए निविदा सूचना जारी होगी। राजौंद में कॉलेज निर्माण को लेकर कस्बे के लोगों ने कुछ समय पहले धरना भी दिया था। उस दौरान लोगों ने बस स्टैंड के पास ही कॉलेज के भवन का निर्माण करने की मांग की थी। इससे पहले वर्ष 2020 में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने रक्षाबंधन पर गांव लदाना-चक्कू और राजौंद में सरकारी कन्या कॉलेज बनाने की घोषणा की थी। दोनों ही जगहों पर उसी वर्ष कॉलेज में दाखिले भी शुरू हो गए थे। इसके बाद करीब चार वर्ष से दोनों ही कॉलेजों की कक्षाएं सरकारी स्कूलों में लग रही हैं।

19 किमी क्षेत्र में नहीं है कोई भी कॉलेज

 

लदाना चक्कू गांव गुहला से खरकां रोड पर पड़ता है। ऐसे में इस मार्ग पर 19 किलोमीटर तक के क्षेत्र में कोई भी ऐसा शिक्षण संस्थान नहीं है, जहां विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। लदाना चक्कू इस मार्ग के सेंटर में पड़ता है और लगभग 25 गांव का केंद्र बिंदू है। कॉलेज खुलने के बाद यहां की बेटियों को शिक्षा के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ता है। पिछले करीब तीन साल से पंजाब क्षेत्र की बेटियां भी इस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए पहुंच रही हैं।

पंजाबी विषय को 40 नई सीटें दी

 

कैथल जिले में 2021 में खोले गए लदाना चक्कू के सरकारी कॉलेज में पिछले साल ही पंजाबी की सीटें बढ़ाई गईं थीं। इस दौरान उच्चतर शिक्षा विभाग ने पंजाबी विषय को 40 नई सीटें दी थी, जबकि इससे पहले केवल 20 सीटें ही थीं। गौरतलब है कि चक्कू लदाना गांव पंजाब की सीमा से सटा हुआ है। इस कारण यहां पंजाबी विषय की सीटें बढ़ाने की काफी अधिक मांग थी। इस समय कॉलेज में बीए की 80 सीटें हो चुकी हैं। बीए में इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी के साथ अतिरिक्त विषय में पंजाबी को महज 20 विद्यार्थी ही पढ़ पाते थे।

कॉलेज के भवन का निर्माण शुरू होगा

कैथल के उच्चतर शिक्षा विभाग के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश सैनी ने कहा कि सरकार की ओर से लदाना चक्कू कॉलेज के लिए 33 करोड़ और राजौंद कॉलेज के लिए 29 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। लदाना चक्कू में तो पंचायत की ओर से साढ़े सात एकड़ की जमीन कॉलेज के नाम करवा दी गई थी। ऐसे में इस कॉलेज के भवन का नक्शा भी बनकर तैयार हो चुका है। अब लोक निर्माण विभाग की ओर से अनुमति मिलने के बाद कॉलेज के भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। साथ ही राजौंद के कॉलेज की जगह का चुनाव हो चुका है। इसके लिए प्रशासनिक अनुमति भी मिल चुकी है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed