कैथल में युवकों को विदेश भेजकर फंसाने वाला आरोपी गिरफ्तार,ऑस्ट्रेलिया के नाम पर भेजा इंडोनेशिया

नरेन्द्र सहारण, कैथल : Kaithal News: कैथल जिले में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी, जिसने युवकों को विदेश में बंधक बना लिया था, उनके परिजनों से वापस बुलाने के लिए पैसे मांग रहा था। ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए 24 लाख रुपए की डील हुई थी, जिसमें से आरोपियों ने अब तक युवकों के परिजनों से 8 लाख रुपए ले लिए हैं।

इस मामले की जांच सीआईए-1 के प्रभारी पीएसआई अमन कुमार और उनकी टीम ने की। आरोपी सोनू कुमार राय, जो बिहार के चमकी गढ़ का निवासी है, को नोएडा, यूपी से गिरफ्तार किया गया।

मौत का डर दिखाकर कर रहे हैं ब्लैकमेल

 

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, राजौंद थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहता था। इसी दौरान, गांव के एक अन्य युवक ने भी विदेश जाने की इच्छा जताई। दोनों ने संडील निवासी संदीप से संपर्क किया, जिसने उनके लिए 24 लाख रुपए की मांग की। युवकों को ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया गया था, हालांकि रुपए की अदायगी तब करनी थी जब वे वहां पहुंच जाएंगे। 5 सितंबर को दोनों युवकों को मुंबई भेजा गया और 6 सितंबर को उन्हें इंडोनेशिया भेज दिया गया।

ब्लैकमेलिंग का मामला

 

युवकों के वहां पहुंचने के बाद, आरोपियों ने उनसे पैसे मांगना शुरू कर दिया और संपर्क भी नहीं कराया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने दोनों युवकों को बंधक बना रखा है और पैसे मांगने के लिए उन्हें धमकी दी। अब तक, युवकों के परिजन 8 लाख रुपए दे चुके हैं। न तो युवकों को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया और न ही उन्हें वापस लाया गया। आरोपियों ने परिवारों को युवकों की मौत का डर दिखाकर ब्लैकमेल किया।

युवकों का रेस्क्यू

 

इस मामले में थाना राजौंद में FIR दर्ज की गई थी। सीआईए-1 पुलिस ने युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू करके उनके परिजनों को सौंप दिया। पहले से गिरफ्तार आरोपी एजेंट महेश इंद्र मान है। आरोपी संदीप को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन