Kaithal News: दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा में लाएंगे बदलाव : केजरीवाल
नरेन्द्र सहारण, पूंडरी, कलायत। Kaithal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को हरियाणा के पूंडरी कस्बे में रोड शो किया और कलायत के गांव बालू में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी अब दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में भी बदलाव लाने को तैयार है। जेल से तीन चार महीने पहले बाहर आ जाते तो हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती। अभी भी 10 दिन पहले छोड़ा है, अब भी आम आदमी पार्टी की इतनी सीट आ रही हैं कि समर्थन के बिना भी किसी की सरकार नहीं बन पाएगी। केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली की सुविधाओं पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर पूंडरी विधानसभा क्षेत्र को सब डिवीजन का दर्जा दिलाने का काम प्राथमिकता में होगा।
पूंडरी को सब डिवीजन बनाने का काम करेंगे
उन्होंने कहा कि 1967 से आज तक आई सरकारों ने इस क्षेत्र को वह दर्जा नहीं दिलाया। केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार आते ही कैथल में सबसे पहले काम पूंडरी को सब डिवीजन बनाने का काम करेंगे।केजरीवाल ने बेरोजगारी पर भी चिंता जताते हुए कहा कि हरियाणा का युवा अवैध तरीकों से विदेश जाने को मजबूर है, जबकि उनकी सरकार रोजगार मुहैया कराने की कोशिश कर रही है।
ईमानदारी से काम करने की मंशा
केजरीवाल ने अन्य राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे राजनीति में पैसे कमाने नहीं आए हैं, बल्कि ईमानदारी से काम करने की मंशा रखते हैं। उन्होंने दिल्ली और पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं के खातों में एक हजार रुपये भेजने का उल्लेख किया।
हरियाणा इस बार बदलाव की तरफ़ देख रहा है। कलायत विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा में संबोधन। LIVE https://t.co/dVdRt0bs8T
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 28, 2024
अनुराग ढांडा के पक्ष में गांव बालू में सभा
वहीं, कलायत के गांव बालू में केजरीवाल ने कलायत से प्रत्याशी अनुराग ढांडा के पक्ष में संबोधित करते हुए कहा कि कि उन्हें पांच महीने झूठे मामलों में जेल में रखा गया और कई यातनाएं दी गईं। उन्होंने अपने जज्बे का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के लोग उन्हें नहीं तोड़ सकते।
अवैध तरीके से विदेश जा रहे युवा
उन्होंने बताया कि कलायत के बच्चे जमीन बेचकर अवैध तरीके से विदेश जा रहे हैं और उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों को विदेश जाने की आवश्यकता न पड़े। केजरीवाल ने राज्य में बिजली, पानी और सीवरेज की समस्याओं का भी उल्लेख किया और कहा कि दिल्ली की तरह हरियाणा में भी बिजली के बिल जीरो किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजौंद में जिस जगह सीवरेज प्लांट लगना था वो नहीं लगा, महिलाओं को कॉलेज खुलाना था वो नहीं खुला। दिल्ली और में ऐसे काम किए 75 साल में ऐसे काम किसी नेता और पार्टी ने पूरी देश में नहीं किए। पूरे देश में केवल दो राज्य दिल्ली और पंजाब हैं, जहां 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है। कलायत की गंभीर समस्या यह है कि गंदा पानी गांव से बाहर नहीं जा रहा और पीने का पानी घर के अंदर नहीं आ रहा।
पांच गारंटी गिनाई
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह हरियाणा के लिए पांच गारंटी लेकर आए हैं। मुफ्त बिजली 24 घंटे दी जाएगी और बकाया बिल माफ होंगे। अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे। शानदार स्कूल बनाएंगे। 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1000 रुपये प्रति महीना सम्मान राशि देंगे और युवाओं को रोजगार की रहेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के समर्थन से जो भी सरकार बनेगी उससे पांचों गारंटी पूरी करवाना मेरी जिम्मेदारी होगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और प्रसिद्ध गायक कुलबीर दनोदा (केडी) भी मौजूद रहे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन