Kaithal News: नाराज किसानों ने मंडी का गेट बंद कर पूंडरी-राजौंद मार्ग पर लगाया जाम

Farmers Protest

किसानों को समझाती पुलिस।

नरेन्द्र सहारण, कैथल/पाई। Kaithal News: हरियाणा के कैथल जिले के पाई अनाज मंडी में रविवार को किसानों ने धान की खरीद में हो रही देरी को लेकर विरोध स्वरूप मंडी का गेट बंद कर दिया और पूंडरी-राजौंद मार्ग पर जाम लगा दिया। यह जाम दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ और शाम लगभग 6 बजे तक जारी रहा। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।

किसानों का रोष

किसानों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से धान बेचने के लिए मंडी में खड़े हैं, लेकिन 27 सितंबर से शुरू हुई खरीद के बावजूद अब तक कोई भी अधिकारी उनकी समस्याओं को लेकर सक्रिय नहीं हुआ है। महेंद्र सिंह, रोहतास, दिलबाग, संजीव, धर्म सिंह, जयदेव, मोहित, और अमन जैसे किसान कहते हैं कि वे सारा दिन मंडी में बैठकर खरीद एजेंसियों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई खरीदारी शुरू नहीं हुई। इस वजह से उनका रोष बढ़ गया था, जिसके चलते उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया।

जाम से यातायात प्रभावित

 

किसानों के विरोध में किए गए इस जाम से पूंडरी-राजौंद मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटों तक सड़क पर खड़ा रहना वाहन चालकों के लिए एक बड़ा संकट बन गया था।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

जाम की सूचना मिलने पर मार्केट कमेटी सचिव जोगिंद्र सिंह पेशियां और थाना पूंडरी प्रभारी बलबीर सिंह मौके पर पहुंचे। किसान नेताओं से बात करने के बाद सचिन ने उन्हें मनाने की कोशिश की। लंबे समय तक प्रयासों के बाद, शाम करीब 5 बजे जाम खोल दिया गया।

सचिव जोगिंद्र सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि सोमवार सुबह से ही धान की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वे डीएफएससी विभाग में गए थे, जहां अधिकारियों ने उन्हें बताया कि ऑनलाइन राइस मिल अलॉटमेंट का काम चल रहा है। जैसे ही राइस मिल अलॉट होते हैं, खरीद प्रक्रिया तुरंत शुरू हो जाएगी।

विरोध जारी रखने की चेतावनी

किसानों के इस विरोध ने प्रशासन को खरीदी की प्रक्रिया को तेज करने का दबाव दिया है। किसानों ने अपनी मांग पूरी होने तक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जारी रखने की चेतावनी दी है। अब देखना होगा कि प्रशासन द्वारा दी गई समय सीमा के भीतर खरीद प्रक्रिया को सही तरीके से लागू किया जाता है या नहीं।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed