Kaithal News: धान की सरकारी खरीद नहीं होने पर नाराज किसानों ने नई अनाज मंडी में की तालाबंदी

नरेन्द्र सहारण, गुहला-चीका। Kaithal News: चीका मंडी में धान की सरकारी खरीद नहीं होने के विरोध में किसानों ने बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने पहले मार्केट कमेटी के कार्यालय के गेट पर धरना दिया और नारेबाजी की। जब उनकी शिकायतों का समाधान नहीं हुआ, तो उन्होंने नई अनाज मंडी के गेट को ताला लगा दिया और चीका-कैथल रोड पर जाम लगा दिया। इस जाम की वजह से चार घंटे तक यातायात प्रभावित रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सरकार की नाकामी
किसानों के इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई भाकियू शहीद भगत सिंह के जिलाध्यक्ष जगदेव पुनिया और अन्य नेताओं, जैसे संदीप संधू, अमर सिंह, गुरमेल, और नरेश भागल ने की। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण मंडियों में धान की खरीद नहीं हो पा रही है। साथ ही, राइस मिलरों पर भी आरोप लगाया कि वे एक ओर हड़ताल का नाटक कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर वे चोरी-छिपे सस्ते दामों में किसानों का धान खरीद रहे हैं।
सरकारी एजेंसियां धान खरीदने को तैयार नहीं
किसानों ने बताया कि धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है, लेकिन मिलर 1700 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीद रहे हैं। किसानों का आरोप है कि मिलर धान के साथ-साथ पंजीकरण भी मांग रहे हैं, ताकि वे सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकें। किसान हरमेल दिवाना, राज दिवाना और लवली बलबेहड़ा ने कहा कि वे एक सप्ताह पहले धान लेकर मंडी में आए थे। हालांकि, धान में नमी की मात्रा सरकारी मापदंडों के अनुसार सही थी, फिर भी सरकारी एजेंसियां धान खरीदने को तैयार नहीं हैं।
एसडीएम ने की किसानों से बातचीत
इस समस्या को लेकर मंडी में तालाबंदी की सूचना मिलने पर एसडीएम कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। एसडीएम ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार राइस मिलरों के साथ बातचीत कर रही है और जल्दी ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोलने पर सहमति जताई और प्रदर्शन समाप्त किया। इस प्रदर्शन में गीता सुल्तानियां, बलराज भागल, संदीप भागल, धर्मवीर भागल, मुखत्यार भागल, सरदारा चीका, सतनाम चाणचक और अन्य किसान भी मौजूद थे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन