Kaithal News: हरियाणा में भाजपा चुनाव को लेकर डरी, कांग्रेस दर्ज करेगी बड़ी जीत : रणदीप सुरजेवाला

कैथल में सांसद रणदीप सुरजेवाला।

नरेन्द्र सहारण, कैथल: Kaithal News: कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी की हरियाणा में मतदान की तिथि बढ़ाने की मांग पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग छुट्टी देखकर ही चुनाव करवाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके। लेकिन बीजेपी द्वारा मतदान की तिथि बढ़ाने की मांग को देखकर लगता है कि बीजेपी चुनाव से डरी हुई है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी। कैथल से कांग्रेस के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जिसे मौका देगा, वही चुनाव लड़ेगा। पार्टी हम सब की मां है। आलाकमान का फैसला हम सबको मान्य होगा।इससे पहले हरियाणा के कैथल में अग्रवाल युवा सभा के कई सदस्य रव‍िवार को कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कांग्रेस में शाम‍िल हो गए।

जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में प्रजातंत्र की बहाली बड़ा चैलेंज

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख को केंद्र सरकार समझ ही नहीं। वहां सबसे पहले चैलेंज प्रजातंत्र की बहाली है। साढ़े तीन वर्षों से वहां पर चुनाव नहीं करवाए। उनसे राज्य का दर्जा छीन लिया। लद्दाख से अलग राज्य बनाने का जो वादा किया था, वह धराशायी हो गया। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद फैल रहा है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जम्मू कश्मीर को लेकर सरकार की क्या नीति है। मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर की जनता के साथ वादाखिलाफी किया है। दुनिया की सबसे बड़ी सेना की कमान जम्मू कश्मीर में है। हमारे सैनिकों की हर रोज पार्थिव शरीर घर आ रहे हैं। चीन ने 1500 किलोमीटर भारत की भूमि पर कब्जा कर रखा है। पैंगगसू झील पर पुल बना लिया है और वहां पर सैनिक हथियार आर्टिलरी के अड्डे बना लिए हैं। यह ऐसे बड़े मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर राष्ट्रीय पटल पर चर्चा किया जाएगा। सुरजेवाला रविवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

भाजपा का डीएनए ही दलित विरोधी

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस द्वारा किए गए गठबंधन पर भाजपा द्वारा सवाल उठाने पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमने कभी भाजपा को कहा है कि वह किससे गठबंधन करे। भाजपा कांग्रेस से यह क्यों पूछ रही है। भाजपा ने भी तो नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन किया था और एक से अधिक बार किया था। पीडीपी से तो मिलकर सरकार बनाई थी।

कैथल से भाजपा विधायक द्वारा वाल्मीकि समाज के संबंध में विवादित बयान देने को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का डीएनए ही दलित विरोधी है, जो समय-समय पर उनके नेताओं के बयानों से उजागर होता रहता है।

हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा। 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक होगी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed